दिल्ली

delhi

आईआईटी गुवाहाटी में अनुसंधान उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन

By

Published : Nov 10, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 5:22 PM IST

आईआईटी गुवाहाटी

केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में ड्रोन प्रौद्योगिकी एवं कृत्रिम बुद्धिमता पर देश के पहले अनुसंधान उत्कृष्टता केंद्र का मंगलवार को उद्घाटन किया.

गुवाहाटी :केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में ड्रोन प्रौद्योगिकी एवं कृत्रिम बुद्धिमता पर देश के पहले अनुसंधान उत्कृष्टता केंद्र का मंगलवार को उद्घाटन किया. सिंह ने कहा कि ड्रोन के अर्थव्यवस्था के लगभग सभी क्षेत्रों में व्यापक लाभ हैं.

आईआईटी-गुवाहाटी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि मंत्री ने इस संस्थान में तीन अन्य पहलों का भी उद्घाटन किया.

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन ने कहा कि यह पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए समग्र प्रशासनिक ड्रोन डेटा प्रबंधन के लिए नोडल केंद्र होगा, जिसका उपयोग उत्तर पूर्व के दूरदराज के क्षेत्रों में आपूर्ति और अन्य कीमती आपूर्ति और आपात स्थिति में चिकित्सा पहुंचाने वाले कार्गो ड्रोन का समर्थन करने के लिए किया जाएगा.

यह 'ड्रोनपोर्ट' पूर्वोत्तर क्षेत्र में ड्रोन प्रौद्योगिकी के विकास और अपनाने को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी गुवाहाटी में केंद्रीय मंत्री द्वारा उद्घाटन की गई चार पहलों में से एक थी.

पढ़ें - विधायक महेंद्र भाटी हत्याकांड: यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव केस से बरी

यह कार्यक्रम आईआईटी गुवाहाटी और फिक्की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था. यह माना जाता है कि पहल ड्रोन प्रौद्योगिकी के विकास और कार्यान्वयन के विभिन्न पहलुओं जैसे तकनीकी प्रगति, प्रशिक्षण, कानूनी पहलुओं, प्रशासनिक प्रबंधन, रसद, और पूरे क्षेत्र और देश के लाभ के लिए अपनाने को संबोधित करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Nov 10, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details