दिल्ली

delhi

आईआईटी-गुवाहाटी का छात्र कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2021, 10:13 PM IST

असम पुलिस ने शनिवार को आईआईटी-गुवाहाटी के एक छात्र को कैंपस में कथित रुप से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छात्र मूल रुप से मुंबई का रहने वाला है

Guwahati
Guwahati

गुवाहाटी :असम पुलिस ने शनिवार को आईआईटी-गुवाहाटी के एक छात्र को कैंपस में कथित रुप से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने 28 मार्च की रात को उस छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया, जब होली समारोह के एक हिस्से के रूप में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें-बीजापुर नक्सली हमले में पांच जवान शहीद, 12 घायल

गिरफ्तार किए गए छात्र की पहचान रसायन विभाग के एक छात्र उत्सव कदम के रूप में हुई है, जो मुंबई का रहने वाला है. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के तहत एक मामला (53/21) आरोपी छात्र के खिलाफ अमिंगांव पुलिस चौकी में दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details