दिल्ली

delhi

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के ददासरा त्राल से आईईडी बरामद

By

Published : Aug 13, 2021, 12:58 PM IST

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले ददासरा त्राल इलाके में एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (improvised explosive device- IED) का पता लगाया है. आईईडी को बरामद करने के बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर

जम्मू : स्वतंत्रता दिवस पहले एक बड़ा हादसा टल गया है. सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले ददासरा त्राल इलाके में एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (improvised explosive device- IED) का पता लगा लिया है. गुरुवार की देर रात को अवंतिपोरा पुलिस और सुरक्षा बल की संयुक्त गश्ती के दौरान विस्फोटक का पता चला. आईईडी को बरामद करने के बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया है. यह जानकारी अवंतिपोरा पुलिस ने दी.

पढ़ें :कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो सुरक्षाकर्मी घायल

एसएचओ अवंतिपोरा जीएम राथर (SHO Awantipora GM Rather) ने ईटीवी भारत को बताया कि ददासरा त्राल के एक सरकारी स्कूल के पास ये आईईडी का पता चला है. आईईडी एक कंटेनर में छिपाकर वहां प्लांट किया गया था. इसकी खबर पाकर बम निरोधक दस्ता (bomb disposal squad) घटनास्थल पर पहुंचा और विस्फोटक को डिफ्यूज कर दिया. इस दौरान किसी प्रकार के जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा है और एक बड़ी घटना होने से टल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details