दिल्ली

delhi

चाईबासा में आईईडी ब्लास्टः बम निरोधक दस्ता के कॉन्स्टेबल शहीद, दो जवान घायल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 5:21 PM IST

IED blast in Chaibasa. चाईबासा में एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट हुआ है, जिसमें एक जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हैं. घायलों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है.

IED blast in Chaibasa
IED blast in Chaibasa

चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद 2 घायल

रांची: झारखंड के चाईबासा में एक बार फिर से आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में जंगल में अभियान पर निकले जवानों में बम निरोधक दस्ता के कॉन्स्टेबल शहीद हो गये वहीं दो अन्य जवान जख्मी हुए हैं. घायलों को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-चाईबासा आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान को श्रद्धांजलि, राज्यपाल और सीएम ने श्रद्धासुमन किए अर्पित

पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबेड़ा में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के बम निरोधक दस्ते के कॉन्स्टेबल संतोष उरांव वीरगति को प्राप्त हुए हैं. संतोष उरांव सीआरपीएफ के 60 बटालियन के बम निरोधक स्कॉड में कार्यरत थे. वहीं इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के ही सेकंड इन कमान एजेतो तिने और कॉन्स्टेबल जयंता नाथ घायल हुए हैं. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है, जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है.

आईईडी क्लीन करने निकले थे जवानः मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 60 बटालियन के सेकंड इन कमान एजेतो तिने अपने साथ बम निरोधक स्कॉड को लेकर चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबेड़ा जंगल में आईईडी क्लीन करने के लिए निकले थे. सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों के द्वारा बड़े पैमाने पर आईईडी जमीन के नीचे लगा कर रखा गया है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आईईडी निकालने का काम चल ही रहा था कि अचानक एक आईईडी में ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट की वजह से मौके पर मौजूद बीडीडीएस टीम के संतोष उरांव को गंभीर चोटें आई जबकि दो अन्य भी इसमें घायल हो गए.

जंगल से निकाल किया गया एयरलिफ्टः इस विस्फोट की सूचना मिलते ही आनन-फानन में सीआरपीएफ के जवानों ने तीनों घायलों को जंगल से सुरक्षित बाहर निकाल कर हेलीपैड तक पहुंचाया. जहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से दो सीआरपीएफ जवानों को रांची भेज दिया गया जबकि एक घायल का इलाज चाईबासा में ही किया जा रहा है.

गुमला के रहने वाले हैं संतोषः आईईडी ब्लास्ट में शहीद होने वाले संतोष उरांव झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले हैं. वो सीआरपीएफ 60 बटालियन में बम निरोधक दस्ता में कार्यरत थे.

Last Updated :Nov 17, 2023, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details