दिल्ली

delhi

मैंने जुर्माना भर दिया है, मुझे बिजली चोर कहना बंद करें : एचडी कुमारस्वामी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 3:24 PM IST

बिजली चोरी के आरोपों से घिरे कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने खेद जताया है. साथ ही उन्होंने जुर्माने की रकम पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है. HD Kumaraswamy, stop calling me an electricity thief.

HD Kumaraswamy electricity bill controversy
एचडी कुमारस्वामी बिजली बिल कंट्रोवर्सी

बेंगलुरु: पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि 'दिवाली के दौरान हमारे घर में जो असावधानी हुई उस पर मुझे अफसोस है. मुझे पहले ही सीएम, डीसीएम और उनके पटलम (patalam) द्वारा बिजली चोर करार दिया जा चुका है. मैं बिजली चोर के उनके सभी आरोपों से नहीं डरता. मैंने आपकी तरह इतनी चोरी नहीं की है. मैंने BESCOM द्वारा जारी बिल और जुर्माने का भुगतान कर दिया है. अब से, आपको मुझे बिजली चोर कहना बंद कर देना चाहिए.'

जुर्माना भरने के बाद उन्होंने आज जेपी भवन स्थित जेडीएस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, 'दिवाली के दौरान हमारे घर में एक असावधानी हुई थी. मैं इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं. रोशनी के लिए बिजली की खपत ज्यादा नहीं है.'

उन्होंने जोर देकर कहा, 'प्रकाश व्यवस्था के लिए बिजली की खपत 1 किलोवाट से कम है. लेकिन उन्होंने 2.5 किलोवाट का हिसाब लगाया और बिल दिया कि 7 दिन के लिए 71 यूनिट होगी. 71 इकाइयों पर उन्होंने तीन गुना 68,526 रुपये का जुर्माना लगाया है. बिल की दोबारा जांच होनी चाहिए. मैंने अपने घर में 33 किलोवाट की अनुमति ली है. यह वह करंट है जिसका मैं प्रतिदिन उपयोग करता हूं. इसकी दोबारा जांच होनी चाहिए.'

उन्होंने कहा कि 'मैंने निरीक्षण की प्रति मांगी. मैंने विरोध भी किया कि जो बिल उन्होंने दिया वह सही नहीं है. उन्हें जो बिल लगाना था वह 2,526 रुपये का था. लेकिन उन्होंने 66,000 रुपये का बिल दे दिया.एक पूर्व सीएम के तौर पर मेरी भी यही स्थिति है. आम लोगों की क्या स्थिति हो सकती है? हर साल आयोजित होने वाले कनकपुरा उत्सव में बिजली कहां से आएगी? जब कांग्रेस पदयात्रा निकालेगी तो बिजली कहां से उपयोग की जाएगी? क्या वे कनकपुरा उत्सव के लिए पूरे शहर में जनरेटर लगाएंगे.'

पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बिजली के अवैध उपयोग के लिए BESCOM द्वारा दिए गए बिल और जुर्माने का भुगतान कर दिया है. जुर्माना भरने से पहले 'एक्स' पर पोस्ट करने वाले एचडीके ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें

अवैध बिजली कनेक्शन का कांग्रेस का आरोप, एचडी कुमारस्वामी ने दी सफाई, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details