दिल्ली

delhi

मुझे उम्मीद है, कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे कांग्रेस को नुकसान हो : अशोक गहलोत

By

Published : Sep 19, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 1:03 PM IST

पंजाब कांग्रेस में हुए सियासी उठापटक और कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीधी प्रतिक्रिया सामने आई. गहलोत ने उम्मीद जताई है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो.

CM गहलोत
CM गहलोत

जयपुर :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके लिखा कि कैप्टन साहब ने स्वयं कहा कि पार्टी ने उन्हें साढे़ नौ साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा है. उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि हाईकमान को कई बार विधायकों एवं आमजन से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी हित में निर्णय करने पड़ते हैं. मेरा व्यक्तिगत भी मानना है कि कई नेता जो मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में होते हैं, उनकी नाराजगी मोल लेकर ही कांग्रेस अध्यक्ष मुख्यमंत्री का चयन करते हैं. लेकिन वही मुख्यमंत्री को बदलते वक्त हाईकमान के फैसले से नाराज होकर गलत ठहराने लग जाते हैं.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट.

ऐसे क्षणों में अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि अंतरात्मा को सुननी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि देश फासिस्टी ताकतों के कारण किस दिशा में जा रहा है, यह हम सभी देशवासियों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए. इसलिए ऐसे समय हम सभी कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी देश हित में बढ़ जाती है. हमें अपने से ऊपर उठकर पार्टी व देश हित में सोचना होगा. कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं और मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें -पंजाब कांग्रेस में सीएम पर खींचतान जारी, नहीं होगी विधायक दल की बैठक

Last Updated :Sep 19, 2021, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details