दिल्ली

delhi

सहारनपुर में ऑनर किलिंग; नाबालिग बहन की गोली मारकर की हत्या, दूसरे समुदाय के युवक से था अफेयर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Dec 11, 2023, 9:52 AM IST

Saharanpur Honor Killing : पश्चमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के गांव की किशोरी का एक मुस्लिम युवक से अफेयर चल रहा था. जिससे किशोरी का भाई नाराज था. इसी नाराजगी में भाई ने छोटी बहन को गोली मार दी. किशोरी की मां पहले पुलिस को बरगलाने का प्रयास करती रही. फिर सख्ती होने पर उगला सच.

Etv Bharat
Etv Bharat

किशोरी की हत्या के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक

सहारनपुर:पश्चमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. थाना देहात कोतवाली इलाके के गांव शेखपुरा में रविवार रात भाई ने घर में सो रही नाबालिग छोटी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि किशोरी का मुस्लिम युवक के साथ अफेयर चल रहा था. इस बात से किशोरी का भाई नाराज चल रहा था. जिसके चलते भाई ने ये खौफनाक कदम उठाया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

परिवार वालों ने पुलिस को नहीं दी किशोरी की मौत की सूचनाःथाना देहात कोतवाली इलाके के गांव शेखपुरा निवासी जगमोहन मजदूरी करते हैं. वर्तमान में जगमोहन देहरादून में काम कर रहा है. बेटी मुस्कान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी. खास बात ये है कि परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना तक नहीं दी, जिसके चलते पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किशोरी की मां को हिरासत में ले लिया.

मां ने पुलिस को पहले बताई दूसरी कहानी, सख्ती से पूछताछ में उगला सचःपुलिस पूछताछ में किशोरी की मां बबीता ने बताया कि गोली लगने के बाद उसकी बेटी मुस्कान घायल हो गई थी. जैसे ही उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बबीता ने बताया कि उसकी बेटी मुस्कान का गांव के ही मुस्लिम युवक से अफेयर चल रहा था, जिसको लेकर उनका बड़ा बेटा नाराज था. उसने मुस्कान को कई बार समझाया लेकिन वह नही मानी. इससे नाराज बड़े बेटे 18 वर्षीय आदित्य ने गोली मारकर मुस्कान की हत्या कर दी.

पुलिस को अस्पताल से मिली जानकारी, तब की कार्रवाईःएसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने घटना की बाबत पुलिस को कोई सूचना नहीं दी. जिला अस्पताल से जब मीमो देहात कोतवाली पहुंचा तो किशोरी की हत्या की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किशोरी की मां बबीता को हिरासत में ले लिया. एसपी सिटी ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. किशोरी के पिता देहरादून में नौकरी करते हैं और वह अभी सहारनपुर नहीं पहुंचे हैं. उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि आदित्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं.

ये भी पढ़ेंः रविवार की 'काली' रात; लखनऊ में तीन बड़े सड़क हादसे ने ली तीन की जान

Last Updated : Dec 11, 2023, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details