दिल्ली

delhi

मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की रैली के सामने प्रदर्शन, स्वास्थ्यकर्मियों पर लाठीचार्ज

By

Published : Nov 27, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 3:53 PM IST

बरनाला में शनिवार काे मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की रैली के सामने प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दाैरान बेराेजगार शिक्षकाें की ओर से नारेबाजी करने की भी खबर है.

protest before CM rally in Barnala
रैली के सामने प्रदर्शन

करनाल: पंजाब के बरनाला जिले में मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी की रैली से पहले एच एम स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगाें काे लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. स्वास्थ्य कर्मचारियाें ने आराेप लगाया कि इस दाैरान पुलिस की तरफ से उन पर लाठीचार्ज किया गया.

बरनाला में आज मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी की तरफ से तीनविधान सभा हलकों में समागम रखा गया. परंतु हलका महल कलों में मुख्यमंत्री की चन्नी के संबोधन के दौरान बेरोज़गार अध्यापकों की तरफ से नारेबाज़ी की गई.

वहां बरनाला में एच एम सेहत कर्मचारियाें की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा था. पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया गया और कर्मचारियाें ने आराेप लगाया कि इस दाैरान कुछ की पगड़ी भी उतर गई.

पढ़ें :कृषि कानून बनने से लेकर, दिल्ली घेराव, भारत बंद, ट्रैक्टर रैली और लाठीचार्ज तक, जानें कब क्या-क्या हुआ ?

Last Updated :Nov 27, 2021, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details