दिल्ली

delhi

हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार को 50 फीट तक घसीटती गई एसयूवी, देखें वीडियो

By

Published : Oct 4, 2022, 10:16 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. सोहना रोड पर तेज रफ्तार कार ने यू-टर्न ले रहे बाइक सवार को टक्कर (car hit bike rider at sohna road) मार दी. गुरुग्राम में सड़क हादसे की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

गुरुग्राम में हिट एंड रन मामला
गुरुग्राम में हिट एंड रन मामला

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में हिट एंड रन का मामला (hit and run case in gurugram) सामने आया है. सोहना रोड पर यू-टर्न लेने के दौरान बाइक सवार तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया. यू-टर्न ले रहे बाइक सवार को एसयूवी करीब 50 फीट तक घसीटती ले गई. ये हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार यू-टर्न लेते वक्त एसयूवी की चपेट में आ गया. कार बाइक को करीब 50 फीट तक घसीटती ले गई.

बाइक सवार को टक्कर (car hit bike rider at sohna road) मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. इस हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायल संतोष को तुरंत सामने ही सोना देवी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक सोहना रोड पर बादशाहपुर में संतोष राजपूत नाम का प्रॉपर्टी डीलर काम खत्म करके बाइक से अपने घर जा रहा था.

हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार को 50 फीट तक घसीटती गई एसयूवी, देखें वीडियो

सोहना रोड पर कृष्णा फर्नीचर के ठीक सामने जब संतोष यू-टर्न लेने लगा तो सोहना की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही काले रंग की एसयूवी ने बाइक को जोरदार टक्कर (car bike collision in gurugram) मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार संतोष उछल कर सड़क पर गिर गया, लेकिन संतोष की बाइक गाड़ी के आगे फंस गई और सड़क पर ही चिंगारियां उठने लगी. करीब 50 फीट तक कार चालक बाइक को ऐसे ही घसीटता हुआ ले गया.

बाइक कार से सामने से हटने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. इस हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायल संतोष को तुरंत सामने ही सोना देवी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां संतोष की मौत हो गई. इस हादसे के बाद गुरुग्राम पुलिस ने संतोष की पत्नि के बयानों के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक कार चालक का कोई पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में रेत से भरे डंपर ने दो युवकों को कुचला, गुस्साए गांव वालों ने डंपर को किया आग के हवाले

मृतक संतोष मूल रुप से बिहार का रहने वाले था. जहां उसका एक्सीडेंट (bike accident on sohna road) हुआ उससे कुछ ही दूरी पर संतोष अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि कार चालक का पता लगाया जा सके. ये हादसा कृष्णा फर्नीचर शोरुम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details