दिल्ली

delhi

हेमंत सोरेन के छोटे भाई की पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप- कहा मिस कॉल से हुआ प्यार, फिर कर ली शादी, हेमंत देते हैं दस हजार गुजारा भत्ता

By

Published : Aug 21, 2023, 2:17 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 7:26 PM IST

सोरेन परिवार की बहू अंजलि सोरेन ने पति, सास और देवरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बोकारो महिला थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Hemant younger brother wife accused of harassment
Hemant younger brother wife accused of harassment

देखें वीडियो

बोकारोः जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे भाई स्वर्गीय लालू सोरेन की बड़ी बहू अंजलि सोरेन ने पति नित्यानंद सोरेन, सास और दो देवर पर मानसिक प्रताड़ना और मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अंजलि सोरेन ने बोकारो महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अंजलि सोरेन की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उनके पति को नोटिस भेजा है.

इस बाबत अंजलि सोरेन का कहना है कि पांच से छह महीना पूर्व सेक्टर 6 थाने में भी ऑनलाइन मामला दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस ने इस पर कुछ भी नहीं किया. पति राह चलते और घर में आकर मारपीट करते हैं. हालांकि अंजलि सोरेन ने राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन से किसी तरह का गिला शिकवा नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बड़े भाई और सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा दो बच्चों की पढ़ाई लिखाई और परवरिश के लिए प्रत्येक महीने ₹10000 खाते में भेजा जाता है. लेकिन इस परिवार से मैं इतनी तंग आ चुकी हूं कि मेरा यहां मेरा दम घुट रहा है. मेरे पुत्र और पुत्री का भी भविष्य यहां बर्बाद हो रहा है.

अंजलि ने बताया कि 2007 में मिस कॉल के जरिए नित्यानंद सोरेन से उसका प्यार हुआ और उनसे शादी कर ली. वह मूल रूप से रांची की रहने वाली है और उसका पुराना नाम अंजलि साहू है. ससुर लालू सोरेन के मरने के बाद यह प्रताड़ना काफी तेज हो गई. विगत दो वर्षों से वह अकेली रह रही हैं. पति से कोई संबंध नहीं है. अंजलि ने बताया कि मैं अपने पति से अलग रहती हूं, उनसे मेरा कोई संबंध भी नहीं है. उसके बाद भी वे मेरे कमरे में आकर मारपीट व गाली देते हैं. अंजलि ने बताया मेरे ऊपर जानलेवा हमला भी कर सकते हैं.

इस बाबत जानकारी देते हुए बोकारो महिला थाना प्रभारी शिल्पा कुजूर ने बताया कि अंजलि सोरेन द्वारा एक आवेदन दिया गया है जिसमें उन्होंने अपनी पति और देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन के आलोक में अंजलि के पति को नोटिस भेजकर थाने बुलाया गया है. थाना प्रभारी शिल्पा कुजूर ने कहा कि अंजलि का यह कहना है उसका पारिवारिक संबंध सोरेन परिवार से है लेकिन इसका कोई साक्ष्य नहीं मिला है. जो आवेदन मिला है उसे लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated :Aug 21, 2023, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details