दिल्ली

delhi

ज्ञानवापी विवाद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई आज

By

Published : Aug 3, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Aug 3, 2022, 10:56 AM IST

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट आज सुनवाई करेगा. अब तक हिंदू पक्ष और इंतजामिया कमेटी ने अपनी बहस पूरी कर ली है.

etv bharat
ज्ञानवापी विवाद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई आज

प्रयागराज:ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में सुनवाई आज होगी. पिछली सुनवाई को दौरान मस्जिद की इंतजामिया कमेटी (Intezamia Committee) की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. कोर्ट में 31 साल पहले वाराणसी जिला कोर्ट में दाखिल मुकदमे की पोषणीयता पर सवाल उठाया गया है. मस्जिद कमेटी की ओर से अधिवक्ता सैयद फरमान नकवी ने पक्ष रखा था. इंतजामिया कमेटी के बाद यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की बहस शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें- रेप का अजीब केस, 27 साल बाद DNA टेस्ट से पकड़ा गया आरोपी

यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने कहा विवादित स्थल सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्ति है. 26 फरवरी 1944 को सरकार के नोटिफिकेशन में वक्फ घोषित है. यूपी सुन्नी सेंट्रल बोर्ड की बहस पिछली सुनवाई के दौरान पूरी नहीं हो पाई थी. इस मामले में सुनवाई आज होगी. आज यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की आगे की बहस जारी रहेगी. मुस्लिम पक्षकारों की बहस खत्म होने के बाद यूपी सरकार अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. बता दें कि हाई कोर्ट में हिंदू पक्ष की बहस पहले ही हो पूरी हो चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 3, 2022, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details