दिल्ली

delhi

बरसों से भोजपुरी फिल्मों में काम कर रहा था 25 हजार का इनामी बदमाश, 30 साल बाद गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2022, 6:42 PM IST

हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (Haryana Special Task Force) ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो 30 साल से फरार था. गिरफ्तार शख्स की कहानी एकदम फिल्मी है और वो फिल्मों का कलाकार भी है. वो आर्मी की नौकरी से भागकर अपराध की दुनिया में आ गया. 30 साल से ना केवल पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था बल्कि फिल्मों में बाकायदा काम भी कर रहा था. हरियाणा पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

bhojpuri movie hero arrested in haryana
bhojpuri movie hero arrested in haryana

पानीपत: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने भोजपुरी ऐक्टर, 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश और उद्घोषित अपराधी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार (haryana stf arrested bhojpuri actor) करने में कामयाबी हासिल की है. पकड़ा गया आरोपी हत्या की वारदात में 30 साल से फरार था. खास बात ये है कि अपनी फरारी के दौरान ये आरोपी फिल्मों में काम भी करता रहा. 30 साल तक नाम पता बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा.

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि काबू किए गए आरोपी की पहचान ओमप्रकाश उर्फ पासा के रूप में हुई है. ये आरोपी नारयणा, थाना समालखा, जिला पानीपत का रहने वाला है. आरोपी 2007 से वो उत्तर प्रदेश की भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर रहा था. उसने कई भोजपुरी फिल्मों जिनमें, टकराव, दबंग छोरा यूपी का, और झटका समेत 28 फिल्मों में अभिनय भी कर किया है.

आरोपी को हरियाणा एसटीएफ की एक टीम ने हरबंस नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी ओमप्रकाश पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपना नाम पता बदलकर रह रहा था. प्रारंभिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ओमप्रकाश उर्फ पासा सेना में काम करता था. 1984 में आर्मी के सिग्नल कोर से वो गैरहाजिर हो गया. उसके बाद ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. उसने लूट, चोरी और हत्या समेत कई वारदातों को अंजाम दिया.

1988 में आरोपी को आर्मी ने नौकरी से डिसमिस कर दिया. गिरफ्तार शख्स पर आरोप है कि 1992 में भिवानी के रहने वाले अपने साथी की लूट के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसी वारदात के बाद वो फरार चल रहा था. इस संबंध में हरियाणा के भिवानी जिले में केस दर्ज है. इसके बाद से वो पूरी फिल्मी स्टाइल में अपना नाम पता बदलकर हरबंस नगर, गाजियाबाद में रहने लगा. आरोप पर हरियाणा के सोनीपत, पानीपत जिलों में कार और बाइक चोरी समेत हत्या के मामले दर्ज हैं. इसके अवाला राजस्थान में भी उसके ऊपर दो केस हैं. आरोपी को हत्या के मामले में आगामी कार्यवाही के लिए थाना सदर भिवानी के हवाले किया जाएगा.

गिरफ्तार आरोपी पर दर्ज मामले.

1. वर्ष 1986 में कार चोरी, थाना शहर, सोनीपत
2. वर्ष 1990 में मोटरसाइकिल चोरी, थाना सदर, पानीपत
3. वर्ष 1990 में मशीन चोरी, थाना सदर, पानीपत
4. वर्ष 1990 में बजाज चेतक स्कूटर चोरी, थाना खरखौदा, सोनीपत
5. 15 जनवरी 1992, धारा 302, थाना सदर, भिवानी
6. आरोपी पर 2 अभियोग राजस्थान में भी दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details