दिल्ली

delhi

हरियाणा में फैक्ट्री में नाबालिग से दुष्कर्म और बेरहमी से हत्या करने का आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार, शव को कूड़े में छुपाया, कंकाल बरामद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 10:03 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 11:08 AM IST

Haryana Panipat Rape And Murder Case हरियाणा के पानीपत में फैक्ट्री में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद ईंट-पत्थरों से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी ठेकेदार को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नाबालिग की हत्या कर शव को फैक्ट्री में ही छत पर कूड़े के नीचे छिपा दिया. गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों पर वारदात के करीब 2 महीने बाद सीआईए वन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी ठेकेदार को धर दबोचा. पुलिस की टीम आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी में है.

Haryana Panipat Rape And Murder Case
हरियाणा के पानीपत में फैक्ट्री में नाबालिग से दुष्कर्म और फिर हत्या.

पानीपत: हरियाणा के पानीपत के सेक्टर- 25 पार्ट 2 स्थित एक फैक्ट्री में दुष्कर्म के बाद फैक्ट्री के ठेकेदार ने ईंट और पत्थर से कुचलकर 15 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी थी. ठेकेदार ने शव को फैक्ट्री में ही तीसरी मंजिल पर छत पर कूड़े के नीचे छिपा दिया था. किशोरी के चाचा ने भतीजी के फैक्ट्री में ही अपहरण कर छिपाए जाने की शिकायत पुलिस को दी, बावजूद लेकिन परिजनों की कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित परिवार ने एसपी से लेकर डीसी तक गुहार लगाई लेकिन कहीं कार्रवाई नहीं हुई तो परिजनों ने डाक से प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और सीएम विंडो पर घटना की शिकायत दी.

गृहमंत्री के आदेश पर 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा: वारदात की सूचना मिलते ही गृहमंत्री के आदेशों पर सीआईए वन पुलिस को जांच सौंपी गई. जांच में जुटी सीआईए वन की टीम ने 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार लिया है. पुलिस आरोपी ठेकेदार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में हैं. आखिरकार करीब 2 महीने बाद आरोपी ठेकेदार की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने फैक्ट्री से कंकाल बरामद किया है.

पुलिस ने परिजनों से ही छपवाए गुमशुदगी के पोस्टर!: जानकारी के मुताबिक प्रवासी परिवार के सदस्य अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ एक फैक्ट्री में काम करते हैं. 15 सितंबर की दोपहर को नाबालिग बेटी फैक्ट्री से लौटते समय नहीं दिखी तो उसके बाद माता-पिता ने फैक्ट्री में ही उसे ढूंढना शुरू किया. जब कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने बेटी के अपहरण की शिकायत चांदनी बाग थाना पुलिस को दी चांदनी बाग थाना पुलिस को दी. परिजनों ने शिकायत में फैक्ट्री में ही काम करने वाले ठेकेदार कुलदीप और एक अन्य ठेकेदार अपहरण करने का आरोप लगाया था. परिजनों द्वारा अपहरण की शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने मामला गुमशुदगी की धाराओं में दर्ज किया. नाबालिग के लापता होने के पोस्टर भी पीड़ित परिवार से ही छपवाए गए

परिजनों का ठेकेदार पर गंभीर आरोप: कई दिन बीत जाने के बाद परिजन महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया से भी मिले. परिजनों ने चेयरपर्सन को बताया कि आरोपी को थाने में बैठाकर चाय पिलाई जाती है. चेयरपर्सन द्वारा दिए गए आदेशों के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई सख्ती नहीं दिखाई. मामला जब उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो गृहमंत्री के पास शिकायत भेजने के बाद पुलिस हरकत में आई. मामला स्थानीय पुलिस द्वारा सीआईए 1 को ट्रांसफर किया गया.

चप्पल और सीसीटीवी ने खोला राज: परिजनों द्वारा फैक्ट्री में काफी ढूंढने के बाद नाबालिग बेटी की चप्पल उन्हें बरामद हुई. जब पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया तो सीसीटीवी में नाबालिग फैक्ट्री के अंदर जाती हुई दिखाई दी थी, लेकिन बाहर आती नहीं दिखी. परिजनों के शक के आधार पर सीआईए टीम ने ठेकेदार कुलदीप को काबू कर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ठेकेदार कुलदीप ने सीआईए वन की टीम को बताया 'किशोरी को काम के बहाने छत पर ले गया था. वहां किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. किशोरी ने परिजनों को बताने की बात कही तो मैंने उसे रोका, लेकिन वो रोते हुए बार-बार घर पर इस बात को बताने की जिद करती रही. मुझे गुस्सा आया तो मैंने पास पड़ी ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को कूड़े के ढेर के नीचे छिपा दिया.'

पानीपत में नाबालिग से दुष्कर्म और फिर हत्या मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर ही वारदात का खुलासा हुआ है. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है. रिमांड पर लेने के दौरान आरोपी से और गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके. - दीपक, सीआईए थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:Haryana Panipat Gang Rape Case: 4 महिलाओं से गैंगरेप मामला, पुलिस के 800 जवान, 22 टीम और 300 घंटे की CCTV फुटेज, फिर भी पुलिस खाली हाथ

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: पानीपत गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने दोबारा की जेल में आत्महत्या की कोशिश, केस दर्ज

Last Updated : Nov 10, 2023, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details