दिल्ली

delhi

Anil Vij on Udhayanidhi Stalin: उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म को मिटाने' वाले बयान पर बोले अनिल विज, I.N.D.I.A. के नेता बताएं वो किसके साथ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 3:59 PM IST

Anil Vij on Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बवाल शुरू हो गया है. जिसके चलते हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने उदयनिधि स्टालिन पर निशाना साधा है. अनिल विज ने क्या कुछ कहा है खबर में विस्तार से जानें.

Anil Vij on Udhayanidhi Stalin
Anil Vij on Udhayanidhi Stalin

उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म को मिटाने' वाले बयान पर बोले अनिल विज

चंडीगढ़:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान को लेकर अब राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. जिसके बाद उदयनिधि द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर राजनीतिक नेता एक के बाद एक पलटवार करते नजर आ रहे हैं. सनातन धर्म को खत्म करने वाली टिप्पणी पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने उदयनिधि स्टालिन को आड़े हाथ लिया है.

ये भी पढ़ें:Udhayanidhi Stalin On Sanatan Dharma: सनातन धर्म पर उदयनिधि बोले- ऐसे बयान देता रहूंगा

अनिल विज ने उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि सनातन धर्म का अर्थ होता है चिरकालिक यानी जो आज भी है, और कल भी था और कल भी रहेगा. उन्होंने लिखा है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयान दिया है. जिस प्रकार महाभारत के युद्ध से पहले श्री कृष्ण ने सभी को कहा था कि वह अपना पक्ष चुन लें कि वो कौरवों के साथ हैं या पांडवों के साथ, उसी प्रकार I.N.D.I.A के सभी नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे उदयनिधि की विचारधारा के साथ हैं या विरोध में.

गौरतलब है कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म किया जाना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे खत्म करना होगा. यह सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है.

उनके बयान पर विवाद होने के बावजूद उदयनिधि उस कायम हैं. रविवार को उन्होंने एक और बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने दिए गए बयान पर कायम रहेंगे और आगे भी इसी तरह के बयान देते रहने की बात कही है. जिसके बाद इस बयान को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. कुछ लोग उदयनिधि के समर्थन में हैं तो कुछ उनका विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Arvind Kejriwal vs Manohar Lal: चुनावी साल में मुफ्त की सुविधाओं पर बवाल, सोशल मीडिया पर मनोहर लाल और अरविंद केजरीवाल के बीच जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details