दिल्ली

delhi

चंडीगढ़ में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की बीच अहम बैठक, इन मुद्दों पर बातचीत संभव

By

Published : Apr 21, 2023, 5:30 PM IST

शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच अहम मुलाकात होगी. इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

haryana and himachal pradesh cm meeting
haryana and himachal pradesh cm meeting

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच अहम मुलाकात होगी. ये मुलाकात शाम 6 बजे चंडीगढ़ में होगी. इस मुलाकात के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से समय लिया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार दोपहर को ही चंडीगढ़ आ जाएंगे.

जहां पर वो एक निजी समाचार पत्र के कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम शाम 6 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे. हिमाचल सरकार ने प्रदेश में बिजली कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पानी पर सेस लगाया है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर बातचीत होगी. बता दें कि हरियाणा विधानसभा में सेस ना देने को लेकर पहले ही प्रस्ताव पारित हो चुका है.

वहीं हरियाणा सरकार की ओर से इस संबंध में केंद्र को चिट्ठी भी लिखी गई थी. खबर के मुताबिक केंद्र ने उस चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा था कि कोई भी प्रदेश इस तरह से पानी पर सेस नहीं लगा सकता. अगर कोई इस तरीके का कदम उठाता है, तो उसकी केंद्र से मिलने वाली सारी ग्रांट भी रोक दी जाएगी. माना जा रहा है कि केंद्र की इस प्रतिक्रिया और हरियाणा विधानसभा में पारित प्रस्ताव के बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम अपना पक्ष हरियाणा के सीएम के सामने रखेंगे.

ये भी पढ़ें- पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने पीजीटी चयन प्रक्रिया पर लगाई रोक, जानें पूरा मामला

बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी इस संबंध में बातचीत कर चुके हैं. क्योंकि पंजाब विधानसभा में हिमाचल के इस कदम के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था. जिसके बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और अपना पक्ष उनके सामने रखा था. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिमाचल और हरियाणा के बीच के अन्य सांझे मुद्दों को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details