हरिद्वारःजमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिवेशन के आखिरी दिन मौलाना अरशद मदनी ने ऐसा बयान दिया, जिससे संत समाज बिफर उठा है. मदनी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक जैसे हैं. जिस पर मदनी ने कहा कि तुम्हारे पूर्वज हिंदू नहीं, मनु थे यानी आदम. इस बयान के बाद संतों ने अब मदन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी दी है.
जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी के बयान को लेकर मचे विवाद पर हरिद्वार के संतों और अखाड़ा परिषद में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने उन संतों को भी सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी भी दी है, जो दिल्ली में हुए उस कार्यक्रम में शालिम हुए थे. जिसमें अरशद मदनी ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने वाले संत दोबारा ऐसे किसी कार्यक्रम में शामिल हुए तो अखाड़ा परिषद उनका सामाजिक बहिष्कार करेगा.
ये भी पढ़ेंःइस्लामिक धर्मगुरु मौलाना अरशद मदनी ने ओम की उत्पत्ति को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा