दिल्ली

delhi

इस शख्स ने जमीन के अंदर बनाया सपनों का 'महल', खुरपी-फावड़ा से काटी मिट्टी, तैयार किए 11 कमरे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 10:00 PM IST

ये अनोखा 'महल' उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहबाद में है, जिसे वहीं के शख्स इरफान ने तैयार किया है. 12 साल की कड़ी मेहनत से तैयार इस 'महल' में इरफान अकेले रहते हैं. आइए जानते हैं उनके इस 'महल' की कहानी, उनकी ही जुबानी.

जमीन के अंदर घर
जमीन के अंदर घर

जमीन के अंदर बनाया सपनों का महल.

हरदोईःकहते हैं कला कहीं छुपकर नहीं रह सकती. उसे कोई कैद भी नहीं कर सकता. वह एक न एक दिन दुनिया के सामने आ ही जाती है. ऐसी ही एक अनोखी कला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहबाद के रहने वाले इरफान उर्फ पप्पू बाबा के पास है, जो अब उभरकर सामने आई है. उनकी 12 साल की मेहनत और अनोखी कलाकारी ने एक 'महल' बनाकर तैयार किया है.

इरफान ने 12 साल में तैयार किया घर.

12 साल में बनकर तैयार हुआ महलःये कोई साधारण या जमीन के ऊपर दिखने वाला 'महल' नहीं बल्कि जमीन के नीचे बनाया गया 11 कमरों का अनोखा 'महल' है. खास बात यह है कि इसे खुरपी और फावड़े से मिट्टी काटकर बनाया गया है. न इसमें सरिया का प्रयोग हुआ है और ना ही सीमेंट का. मिट्टी को काट-काट कर लगभग 12 वर्षों में इस 'महल' को तैयार करने वाले इरफान उर्फ पप्पू बाबा अपने फकीरी जीवन को इसी में व्यतीत कर रहे हैं.

जमीन के अंदर घर में 11 कमरे हैं.

अनोखे महल में मस्जिद भी बनाईःइरफान ने अपने गांव के ही एक ऊंचे मिट्टी के टीले को खोद कर 11 कमरों का दो मंजिला महल खड़ा कर दिया. इतना ही नहीं 'महल' के अंदर एक मस्जिद भी है. इसके अलावा सबसे नीचे के तल तक जाने के लिए सीढ़ियां भी बनाई हैं. साथ ही गैलरी और बैठने के लिए बैठका भी बनाया है.

इस घर में एक मस्जिद भी बनाया है.

महल की दीवारों पर खुद की नक्काशीः इरफान ने इसे वर्ष 2011 में बनाना शुरू किया था, तब से अब तक वह लगातार इसे बनाने में लगे हुए हैं. इस महल में जाने पर आपको वहां पुराने समय की नक्काशी भी देखने को मिलेगी, जिसे इरफान ने खुरपे की मदद से अपने हाथों से ही तराश कर बनाया है. इरफान अपना पूरा समय इसी 'महल' में बिताते हैं. वह दिन और रात हर वक्त यहीं रहते हैं. सोते भी इस के अंदर हैं. केवल खाना खाने के लिए ही घर जाते हैं.

खुरपी और फावड़े के मदद से बनाया घर.

कौन है इरफान उर्फ पप्पू बाबाःवर्ष 2010 तक इरफान एक आम इंसान की तरह अपनी जिंदगी जी रहे थे. लेकिन, पिता के निधन के बाद इन्होंने अपने क्षेत्र के एक चुनाव में हिस्सा लिया, जिसमें इन्हें निराशा हाथ लगी थी. इरफान ने शादी नहीं की है. इनके परिवार में मां और बाकी सदस्य आज भी घर में ही रहते हैं. वर्ष 2011 से इरफान ने फकीरी के जीवन में कदम रखा और बस्ती को छोड़कर एक निर्जन स्थान पर मिट्टी के टीले के अंदर महल बनाने में जुट गए. इरफान ने अपने 'महल' के बाहर पड़ी बंजर जमीन को फावड़े से बराबर कर उसे खेती योग्य बना दिया है और अब वह उसमें खेती करेंगे. साथ ही इन्होंने एक कुएं का भी निर्माण किया था मगर कुछ अराजकतत्वों द्वारा उसे अस्त व्यस्त कर दिया गया.

आने जाने के लिए सीढ़ियां भी बनाई है.

यह भी पढ़ें: मिट्टी के बिना घर पर ही पैदा होंगी कैमिकल फ्री फल-सब्जियां

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में संकट से जूझ रहा कुम्हार: चाइनीज झालरों ने ली मिट्टी के दीपक की जगह

Last Updated :Aug 30, 2023, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details