दिल्ली

delhi

MP: हंस राज हंस पहुंचे ग्वालियर, बिलावल भुट्टो, राहुल गांधी और फिल्म पठान को लेकर दिया बड़ा बयान

By

Published : Dec 18, 2022, 10:08 PM IST

तानसेन समारोह (gwalior tansen festival) की पूर्व संध्या पर रविवार शाम आयोजित होने वाले पूर्व रंग "गमक" में प्रस्तुति देने पहुंचे हंस राज हंस ने कहा कि, ग्वालियर वो पवित्र जगह है जहां मियां तानसेन का जन्म हुआ. वो संगीत का समुद्र थे, मेरी हैसियत नहीं है कि यहां कुछ सुना पाऊं या उनके सामने कुछ गा पाऊं, मैं यहां नमन करने आया हूं. इसके साथ ही हंस ने बिलावल भुट्टो, राहुल गांधी और फिल्म पठान को लेकर बड़ा बयान दिया है. देखें रिपोर्ट...

Hans Raj Hans reached Gwalior
हंस राज हंस पहुंचे ग्वालियर

हंस राज हंस पहुंचे ग्वालियर

ग्वालियर। प्रसिद्ध सूफी गायक एवं भाजपा सांसद हंस राज हंस ग्वालियर पहुंचे. (Hans Raj Hans Visit Gwalior ) इस दौरान राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, वो एक पार्टी के प्रमुख हैं. राजनीति में उन्हें लंबा समय हो गया अब समझादारी होनी चाहिए. भाजपा सांसद ने पाकिस्तान की विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान का पप्पू करार देते हुए शहरुख की फिल्म पठान को लेकर कहा कि, भगवा रंग संतों पर ही अच्छा लगता है.

राहुल गांधी पर कसा तंज:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े सवाल पर भाजपा सांसद हंस राज हंस ने कहा कि, राहुल गांधी बहुत अच्छा बंदा है. मेरी तरह उसे भी पॉलिटिक्स नहीं आती, लेकिन जब आप एक पार्टी के हेड हैं और आपको लंबा समय हो गया है अब तो मैच्योर हो जाना चाहिए.पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर सांसद हंस राज हंस ने कहा कि, बिलावल वहां का पप्पू है. पप्पुओं को सीरियसली हम लेते नहीं हैं. बेअदब- बदनसीब..जिसकी अपनी इज्जत है. वह बहुत सोच-समझकर बोलता है. उसके नाना भुट्टो साहब मोदी जी को सेल्यूट करते हैं, उसे उनसे कुछ सीखना चाहिए.

ग्वालियर में 98वां तानसेन समारोह, कर्नाटक के चेन्नाकेशव मंदिर पर है मुख्य मंच का थीम

सेंसर बोर्ड को बताया दोषी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सांसद हंस राज हंस ने कहा कि, मोदी जैसा नेता बनना असंभव है, हमारे पहले कई प्रधानमंत्री हुए जिनका मैं सम्मान करता हूं, लेकिन जब वे विदेशों में दूसरे राष्ट्राध्यक्षों के साथ खड़े होते थे तो कोने में खड़े होते थे. जैसे भारत भूखा है. कुछ मांग रहा है, लेकिन आज मोदी जी बीच में सीना तान कर खड़े होते हैं. कुछ विदेशी नेता तो यह तक कहते हैं कि, मोदी सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया के प्रधानमंत्री लगते हैं. विवादित फिल्म पठान को लेकर सूफी गायक ने कहा कि भगवा रंग संतों पर ही अच्छा लगता है. फिल्म वालों को ध्यान रखना चाहिए. इस तरह से किसी की आस्था को चोट नहीं पहुंचाना चाहिए. उन्होंने विवाद के लिए फिल्म सेंसर बोर्ड को भी दोषी बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details