दिल्ली

delhi

डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत, 14 घायल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 11:08 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 12:35 PM IST

Guna Passenger Bus Gire: एमपी के गुना जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां डंपर से टकराने के चलते एक यात्री बस में भीषण आग लग गई. घटना में 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, फिलहाल सीएम मोहन यादव और सिंधिया ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा सीएम ने मुआवजे की भी घोषणा की है.

Guna Passenger Bus Gire
गुना में बस में लगी भीषण आग

गुना में बस में लगी भीषण आग

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात दर्दनाक घटना सामने आई, जहां गुना से आरोन तरफ जा रही एक बस में भीषण आग लग गई. घटना में 12 लोग जिंदा जल गए, वहीं बस भी पूरी तरह जल कर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में 14 लोग आग से झुलसे भी हैं, वहीं हादसे की खबर मिलते ही दमकल और प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा. दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

मौके पर पहुंचा प्रशासन:गुना जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात करीब 9 बजे बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी, जबकि डंपर गुना की ओर आ रहा था. इसी दौरान बस और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भयानक थी कि आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. जब तक यात्री कुछ समझकर भाग पाते तब तक आग पूरी तरह से फैल गई. घटना के समय बस में लगभग 30 यात्री सवार थे और इसमें से 4 जैसे तैसे बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे. वहीं 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई और 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

यहां पढ़ें...

सीएम ने की सहायता राशि देने की घोषणा:घटना को लेकर गुना कलेक्टर तरूण राठी ने कहा कि प्रशासन घटना की जांच कर रहा है कि हादसे का कारण क्या है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं.

घटना पर सिंधिया ने जताया दुख:केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना को दर्दनाक बताया और यात्रियों के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि "गुना आरोन रोड पर यात्री बस में आग लगने की खबर दुखदायी है. घटना की खबर मिलते ही गुना कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर शीघ्र राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिये. ईश्वर इस हादसे में दिवंगत हुए नागरिकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को ये आघात सहने की शक्ति प्रदान करे. हादसे में घायल नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."

Last Updated : Dec 28, 2023, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details