दाहोद : गुजरात के दाहोद स्थित एक अस्पताल से 45 वर्षीय महिला को भर्ती होने के 202 दिनों बाद छुट्टी दी गई. महिला गत एक मई को कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित पायी गई थी. यह जानकारी महिला के परिवार के सदस्यों ने दी.
महिला के परिजन ने बताया कि गीता धर्मिक के पति दाहोद में रेलवे के कर्मचारी हैं. उन्होंने बताया कि गीता महामारी की दूसरी लहर के दौरान भोपाल से लौटने पर वायरस से संक्रमित पायी गई थीं. उन्होंने बताया कि उसे 202 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा और दाहोद रेलवे अस्पताल (Dahod Railway Hospital) के डॉक्टरों ने उसके ठीक होने के बाद उसे छुट्टी देने का फैसला किया.
महिला के पति त्रिलोक धर्मिक ने कहा, 'शुक्रवार को दाहोद रेलवे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद परिवार के सदस्यों ने उसका घर पर खुशी से स्वागत किया. वह कुल 202 दिनों तक दाहोद और वडोदरा में अस्पताल में भर्ती रही, जिस दौरान उसे वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पर रखा गया.' त्रिलोक रेलवे में इंजीनियर हैं.