दिल्ली

delhi

Watch : गुजरात के छात्र ने लंदन में की आत्महत्या, शव लाने सांसद ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 8:01 PM IST

लंदन में पढ़ाई करने गए गुजरात के छात्र ने आत्महत्या कर ली. वहीं शव लाने के लिए सांसद ने विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री को पत्र लिखा है. साथ ही परिवार वालों ने हादसे को लेकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है. gujarat youth suicide, MP letter to MEA, indian student death in US

gujarat student commits suicide in- ondon
गुजरात के छात्र ने लंदन में की आत्महत्या

देखें वीडियो

पाटन :गुजरात के पाटन जिले के चाणस्मा तालुका के राणासन गांव मे एक किसान का बेटा दो महीने पहले पढ़ाई के लिए स्टूडेंट वीजा पर लंदन गया था. पिछले पांच दिनों से उसका अपने परिवार से संपर्क टूट गया था लेकिन एकाएक परिवार को उस की मौत की खबर मिली. युवक के द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आयी है, लेकिन परिवार यह बात मानने को तैयार नहीं है. सांसद भरत सिंह विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस युवक का शव वापस लाने के लिए पत्र लिखा है. मीत को लंदन की शेफील्ड हॉलम यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला था तथा वह लंदन के 56 ग्रांट स्ट्रीट ई13 ओईटी में रहता था.

जानकारी के मुताबिक, चाणस्मा तालुका के राणासन गांव के किसान प्रवीणभाई जोधाभाई पटेल का 23 वर्षीय बेटा मीत पटेल दो महीने पहले पढ़ाई के लिए स्टूडेंट वीजा पर लंदन गया था. गत 11 सितम्बर को मीत पटेल के अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन रवाना हुआ था. हालांकि उसकी परिवार से लगातार बातचीत होती रही, लेकिन 17 नवम्बर से मीत का फोन बंद हो जाने से परिवार चिंतित था. बीते शुक्रवार को मीत से आखिरी बार बात होने के बाद उसका अपने परिवार से संपर्क नहीं हुआ था. पिछले पांच दिनों से मीत पटेल से संपर्क नहीं होने पर परिजन चिंतित थे. इसी बीच अचानक मीत पटेल की मौत की खबर मिलने से परिवार वाले सदमे में आ गए और पूरे गांव में मातम छा गया.

हत्या की आशंका : किसान परिवार के एकलौते बेटे की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया है. वहीं गांव के सरपंच जयंतीभाई पटेल समेत मृतक के परिजनों ने मीडिया के साथ बात करते हुए बताया कि मीत का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई है. हमरी आखिरी बार शुक्रवार को मीत के साथ बात हुई थी.

लंदन में पढ़ाई करने गए मीत पटेल ने अपने परिवार को तीन ऑडियो कॉल भेजे हैं, जिसमें उसने कहा है कि मैं पिछले कुछ समय से परेशान हो रहा हूं. यहां मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है. मम्मी-पापा मुझ पर एक व्यक्ति हावी हो गया है और यह व्यक्ति ज्यादा हावी हो इससे पहले मे मर जाऊंगा. 19 नवम्बर 2023 मेरी जिंदगी की अंतिम तारीख होगी, मम्मी पापा मैने आप के 15 लाख रुपये बर्बाद कर दिए मुझे माफ कर देना. मुझे आखिरी बार बाथरूम मे लिक्विड पिलाया था. आप को परेशान करने से पहले मे मर जाऊंगा, मेरी बहन की शादी किसी अच्छे परिवार में कराना, मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना. मैं तीन वॉयस कॉल छोड़ता हूं, सुन लेना, बाय बाय.

मरने से पहले युवक ने बनाया ऑडियो: इस ऑडियो कॉल में मीत पटेल के शब्द हैं, जो उसने 19 तारीख को आत्महत्या करने से पहले अपने परिवार को भेजे थे. मीत के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसे आत्महत्या करनी पड़ी? उसे किसने मजबूर किया? कौन उस पर हावी हौ रहा था ? क्या ये रैगिंग होगी या कोई और वजह. इन सभी सवालों का जवाब तो जांच के बाद ही सामने आएगा लेकिन फिलहाल तो किसान प्रवीणभाई पटेल के परिवार अपने बेटे की मृत्यु से आहत हो गए हैं.

शव लाने में सांसद की मदद : अब मीत पटेल का शव भारत लाने के लीए परिजन और गांव के सरपंच जयंतीभाई पटेल ने सांसद भरत डाभी के माध्यम से गुजरात सरकार और भारत सरकार से मदद मांगी गई है. लंदन के एक अस्पताल ने युवक को मृत घोषित किए जाने के बाद उसके शव मर्च्युरी में रखा गया है.

सांसद ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र : चाणस्मा तालुका के राणासन गांव का एक युवक दो महीने पहले पढ़ाई के लिए लंदन गया था. युवक ने अज्ञात कारण के चलते विदेश में आत्महत्या कर ली है. सांसद भरत सिंह विदेश मंत्रालय और एस. जयशंकर ने इस युवक का शव वापस लाने के लिए पत्र लिखा है. लंदन दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें - Crime News : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीएमएस छात्र की मौत की वजह नहीं हुई साफ, विसरा रिपोर्ट से सामने आएगी सच्चाई

Last Updated :Nov 23, 2023, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details