दिल्ली

delhi

Gujarat News: प्रेमिका से वीडियो कॉल पर हुआ झगड़ा, तो युवक ने अपने गुप्तांग को ही किया लहूलुहान

By

Published : Mar 15, 2023, 9:40 PM IST

गुजरात के राजकोट में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से झगड़े के बाद प्रेमी ने अपने ही शरीर को जख्मी कर लिया. प्रेमी अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात कर रहा था. इस दौरान दोनों में तुतु-मैंमैं हो गई. इस दौरान युवक ने ब्लेड से अपने ही गुप्तांग पर कई बार काट दिया. इसके बाद वह लहूलूहान हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

young man cut off his genitals
युवक ने काटा अपना गुप्तांग

राजकोट: आज के समय में प्रेमी जोड़ों के बीच नोक-झोंक एक आम बात है. हालांकि कुछ मामलों में यह नोक-झोंक कुछ ज्यादा ही गंभीर हो जाती है और हद से पार चली जाती है. राजकोट में एक प्रेमी ने भी प्रेमिका से झगड़े के चलते हद पार कर दी. राजकोट के शापर में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया और गुस्से में प्रेमी ने खुद को गंभीर रूप से जख्मी कर लिया.

उसने अपने प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से कई बार खरोंच दिया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि वीडियो कॉल पर रोमांस करने के दौरान हुई बहस के बाद एक बंगाली युवक ने अपने गुप्तांग पर ब्लेड मारी. जानकारी के अनुसार उसे राजकोट के एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक का नाम प्रसन्नजीत बर्मन है, जो अपने मामा के साथ शापर वेरावल में रहता है.

पढ़ें:Gujarat News: पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, परिजनों ने लगाया बर्बरता से मारपीट का आरोप

इसके साथ ही वह इलाके की एक फैक्ट्रीम में काम करता है. वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के जयगीर चिलाखाना का रहने वाला है. घटना के बाद इसकी सूचना युवक के मामा को दी गई. यहां इस युवक की सर्जरी की गई. राजकोट सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने बताया कि घायल युवक को जब यहां लाया गया तो उसके गुप्तांग पर खून के क्लॉट मिले. फिर यह देखने के लिए कि चोट कितनी गहरी है, क्लॉट को हटाया गया. फिलहाल इस युवक का इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी चोट गंभीर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details