दिल्ली

delhi

गुजरात ने साल के पहले दिन ही सामूहिक सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 8:26 PM IST

Yoga on New Year, Yoga on New Year in Gujarat, साल 2024 के पहले दिन गुजरात ने सामूहिक सूर्य नमस्कार का इतिहास रचा. प्रदेश में 108 स्थानों पर 50 हजार से अधिक लोग सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल हुए. इसके साथ ही गुजरात ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कराया.

group sun namaskar
सामूहिक सूर्य नमस्कार

गुजरात में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

मेहसाणा: नए साल की शुरुआत के साथ ही गुजरात ने एक उपलब्धि हासिल की है. आज राज्य में 108 स्थानों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. इसमें 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए और गुजरात में सामूहिक सूर्य नमस्कार से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया गया. गुजरात की उपलब्धि की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि गुजरात ने एक अनूठी उपलब्धि के साथ 2024 का स्वागत किया.

उन्होंने आगे कहा कि '108 स्थानों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारी संस्कृति में 108 नंबर का विशेष महत्व है. कार्यक्रम स्थलों में प्रतिष्ठित मोढेरा सूर्य मंदिर भी शामिल था, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे. यह वास्तव में योग और हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. मेरा आप सभी से अनुरोध है कि सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. इसके कई फायदे हैं.'

गुजरात राज्य योग बोर्ड की ओर से सामूहिक सूर्य नमस्कार के तहत मेहसाणा के मोढेरा सूर्य मंदिर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सूर्योदय की पहली किरण की चमक के साथ मोढेरा का परिसर सामूहिक सूर्य नमस्कार के विश्व रिकॉर्ड का गवाह बना. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, खेल राज्य मंत्री हर्ष संघवी के साथ शामिल हुए.

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग की प्राचीन परंपरा को दुनिया के सामने उजागर कर 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की है और दुनिया को योग से जोड़ने का काम किया है. आज नागरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो गए हैं. लोगों ने बीमारी का इलाज करने की बजाय स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग, सूर्य नमस्कार जैसी क्रियाओं को अपनाया है, जिससे बीमारी से बचाव होता है.'

योग में रोल मॉडल बना गुजरात: हर्ष संघवी ने कहा कि '2024 के पहले दिन देशभर में सामूहिक सूर्य नमस्कार की गुजरात की उपलब्धि ऐतिहासिक रूप से दर्ज हो गई है. भारत की सांस्कृतिक पहचान योग है. आज गुजरात योग में रोल मॉडल बन गया है.' उन्होंने नए साल में नए संकल्प के साथ तकनीक की व्यस्तता के बीच योग को अपनाकर जीवन में सकारात्मकता लाने की अपील की.

विजेताओं को पुरस्कार: खेल युवा सेवा सांस्कृतिक गतिविधि विभाग द्वारा सूर्य नमस्कार अभियान के तहत एक महीने के लिए गांव, तालुक, जिला और मेट्रो शहर स्तर पर राज्यव्यापी सूर्य नमस्कार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मोढेरा में सामूहिक रूप से आयोजित राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सम्मानित किया. राज्य पुरस्कार के विजेताओं को क्रमशः 2.50 लाख, 1.75 लाख और 1 लाख के पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details