दिल्ली

delhi

गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट: बीजेपी के एक मंत्री को छोड़ सभी ने हासिल की जीत

By

Published : Dec 8, 2022, 7:48 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है. लेकिन देखने वाली बात यह है कि जहां मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के सभी मंत्रियों ने अपनी सीट कायम रखी है, वहीं सिर्फ एक मंत्री को हार का सामना करना पड़ा है.

Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. हालांकि, इस चुनाव में बीजेपी के जिन मंत्रियों ने चुनाव लड़ा था, उनमें से केवल एक मंत्री को हार का सामना करना पड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार, 12 दिसंबर को फिर से भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को तैयार हैं. रिपोर्ट के अनुसार, भूपेंद्र पटेल के मंत्रालय में मुख्यमंत्री समेत कुल 25 मंत्री थे, जिनमें से पांच मंत्रियों को टिकट नहीं दिया गया था.

अन्य 20 में से मुख्यमंत्री और 18 अन्य विधानसभा के लिए फिर से चुने गए हैं. हालांकि, एक मंत्री जीत हासिल करने में विफल रहे. भूपेंद्र पटेल ने 1,92,263 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. जबकि अन्य सहयोगी जिन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है उनमें पूर्णेश मोदी (104,637 मतों से जीते), हर्ष संघवी (131,675 मतों से जीते), कानू देसाई (97,164 मतों से जीते), नरेश पटेल (93,166 मतों से जीते), और मनीष वकील ( 98,597 मतों से जीते) शामिल हैं.

वहीं जीतने वाले अन्य मंत्रियों में जीतू वघानी, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, किरित सिंह राणा, अर्जुन सिंह चौहान, जगदीश पांचाल, जीतू चौधरी, मुकेश पटेल, निमिशा सुथार, कुबेरभाई दिंडोर, गजेंद्र सिंह परमार, विनुभाई मोराडिया और देवभाई मालम शामिल हैं. हालांकि, मंत्री कीर्ति सिंह वाघेला 4,792 मतों के अंतर से हार चुनाव हार गए.

पढ़ें:Assembly Elections Result: गुजरात में दिखा मोदी 'असर', पर हिमाचल रहा 'बेअसर'

भाजपा ने एक प्रेस बयान में पार्टी की भारी जीत के कई कारण बताए हैं. जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेक्टर, जल प्रबंधन, सुरक्षित गुजरात, लगातार बिजली की आपूर्ति, कृषि विकास, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाना, अच्छी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, आदिवासियों का सशक्तिकरण और 'वाइब्रेंट गुजरात' आदि शामिल हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details