दिल्ली

delhi

हेलिकॉप्टर क्रैश: शहीद वरुण सिंह का भोपाल में किया जाएगा अंतिम संस्कार

By

Published : Dec 15, 2021, 11:23 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 11:43 PM IST

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे (chopper crash tamil nadu) में शहीद हुए वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) का अंतिम संस्कार (Funeral) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में किया जाएगा. यह जानकारी शहीद वरुण सिंह के पिताजी कर्नल के. पी. सिंह (सेवानिवृत्त) ने दी है.

Group Captain Varun Singh
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह

भोपाल: तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे (chopper crash tamil nadu) में शहीद हुए वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) का अंतिम संस्कार (Funeral) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में किया जाएगा. यह जानकारी वरुण के पिताजी कर्नल के. पी. सिंह (सेवानिवृत्त) ने दी है, जो भोपाल में 'एयरपोर्ट रोड' पर स्थित सन सिटी में रहते हैं. वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कर 17 दिसंबर को भोपाल में किया जाएगा.

वरुण सिंह के पिता कर्नल के. पी. सिंह कहा, 'मेरे बेटे का अंतिम संस्कार भोपाल में होगा. हम उसके पार्थिव शरीर को लेकर कल (बृहस्पतिवार) तक भोपाल पहुंचने की कोशिश करेंगे.' हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वरुण का अंतिम संस्कार कब होगा. उन्होंने कहा कि इसके बारे में विस्तृत ब्योरा भोपाल जिला प्रशासन ही बता सकता है. सिंह ने कहा कि हम भी इस बारे में जिला प्रशासन से बात कर रहे हैं.

इसी बीच, भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने बताया कि ग्रुप कैप्टन सिंह का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना के विमान से आएगा और उनका अंतिम संस्कार 17 दिसंबर को किया जाएगा.

उनके मृत्यु की दुखद खबर मिलते ही परिवार के मित्र, शुभचिंतक एवं पड़ोसी सन सिटी में यहां उनके आवास पर इकट्ठा हो गए. वहां पर गम का माहौल है. सन सिटी स्थित उनके पड़ोसियों के अनुसार ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जब यहां आते थे तो कॉलोनी में 'गेट-टुगेदर' किया करते थे. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी दो-चार-आठ महीने बाद वे स्वस्थ होकर हमारे बीच आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की बुधवार सुबह बेंगलुरू के एक सैन्य अस्पताल में मृत्यु हो गई. बीते बुधवार को हुए इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी. हादसे में वरुण सिंह गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. भारतीय वायु सेना ने कहा कि 'बहादुर' ग्रुप कैप्टन ने आज सुबह अंतिम सांस ली.

वायु सेना ने ट्वीट किया 'वायुसेना को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, जो आठ दिसंबर 2021 को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हो गए थे. उनका आज सुबह निधन हो गया, भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ दृढ़ता से खड़ी है.'

पिछले साल, 12 अक्टूबर को एक बड़ी तकनीकी खामी की चपेट में आए लड़ाकू विमान तेजस को संभावित दुर्घटना से सफलतापूर्वक बचा लेने के उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्रुप कैप्टन सिंह को अगस्त महीने में शौर्य चक्र से नवाजा गया था. उत्कृष्ट 'टेस्ट पायलट' माने जाने वाले 39 वर्षीय ग्रुप कैप्टन के परिवार में पत्नी, 11 वर्षीय बेटा और आठ वर्षीय बेटी हैं. सिंह के पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) के. पी. सिंह 'आर्मी एयर डिफेंस' में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सिंह का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है, जो अभी भोपाल में रहता है.

ये भी पढ़ें:थम गईं देवरिया के लाल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सांसे...जानिए पूरा सफरनामा

वायु सेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के गत बुधवार को दुघर्टनाग्रस्त होने के बाद ग्रुप कैप्टन गंभीर रूप से झुलस गए थे और उन्हें वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कैप्टन सिंह को पिछले बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के वेलिंगटन से बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था.

ये भी पढ़ें:Group Captain Varun Singh: लड़ाई के मैदान में बेजोड़ रहा ये जांबाज

(इनपुट-भाषा)

Last Updated :Dec 15, 2021, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details