दिल्ली

delhi

ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए खुशखबरी, अब मुफ्त में करें हाई एजूकेशन पूरी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 1:20 PM IST

यूनिवर्सिटी और उससे संबंधित कॉलेजों में पढ़ने वाले ट्रांसजेंडर छात्रों की पूरी शैक्षणिक फीस को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पढ़ें पूरी खबर...(Free education for transgender students, Good news for transgender students, Education Minister Chandrakant Patil)

Free education for transgender students
ट्रांसजेंडर छात्रों मुफ्त में शिक्षा

मुंबई :महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने ट्रांसजेंडर छात्रों के बड़ी घोषणा की है. शिक्षा मंत्री ने ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए फीस के संबंध में बयान दिया. उन्होंने निर्णय लिया है कि यूनिवर्सिटी और संबद्ध में पढ़ने वाले ट्रांसजेंडर छात्रों की पूरी शैक्षणिक फीस का भुगतान अब से यूनिवर्सिटी के द्वारा ही किया जाएगा. मतलब, ट्रांसजेंडर छात्रों की पूरी ट्यूशन फीस का भुगतान विश्वविद्यालय अपने फंड से करेगा. मुंबई में डॉ. होमी भाभा स्टेट यूनिवर्सिटी कार्यक्रम में एक बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने यह बयान दिया है.

शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल

सभी कुलपतियों ने बहुमत के साथ जताई सहमति
शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने मंगलवार को निर्देश दिया कि नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक शैक्षणिक उपाय करके नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन में तेजी लाई जाए. मंत्री चंद्रकात पाटिल ने विश्वविद्यालयों से इन छात्रों को मुफ्त उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए पहल करने का आग्रह किया है. इस अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए सभी कुलपतियों ने बहुमत से इस निर्णय को स्वीकार कर लिया है. अब से ट्रांसजेंडर छात्र विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में मुफ्त हाई एजुकेशन प्राप्त कर सकेंगे.

चलाया जाएगा नव मतदाता पंजीकरण अभियान
इसके साथ ही, मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि अठारह साल पूरे करने वाले हर नये मतदाता का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नव मतदाता पंजीकरण अभियान(New Voter Registration Campaign) चलाया जाए. अतः महाविद्यालयों में प्रवेशित विद्यार्थियों को मतदाता के रूप में पंजीकृत किया जायेगा. इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) टीम को पहल करनी चाहिए. इस बैठक में पाटिल ने एनएएनसी मूल्यांकन, अंतःविषय पाठ्यक्रम, कौशल-उन्मुख पाठ्यक्रम, उद्यमियों की भागीदारी, क्लस्टर कॉलेज, मातृभाषा के माध्यम से शिक्षा, सीबीसीएस पद्धति, एबीसी संकाय भर्ती, प्रशिक्षण, साइबर अपराध, शैक्षिक कार्यक्रम और ग्रेडिंग प्रक्रिया पर भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details