दिल्ली

delhi

हरियाणा : फरीदाबाद में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 30, 2021, 7:55 AM IST

फरीदाबाद से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की छेड़खानी से परेशान होकर 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली.

छात्रा ने की आत्महत्या
छात्रा ने की आत्महत्या

फरीदाबाद :हरियाणा में महिलाओं और किशोरियों के खिलाफ होने वाले अपराधों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला फरीदाबाद से सामने आया है, जहां छेड़खानी से परेशान होकर 12वीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली.

मिली जानकारी के अनुसार, ओल्ड थाना क्षेत्र की भीम बस्ती कॉलोनी में रहने वाली किशोरी ने छेड़खानी से परेशान होकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ें-कर्नाटक : एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने नहर में कूदकर की आत्महत्या

पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि परिजनों ने कई बार युवक के घर जाकर उसे समझाने का प्रयास किया था, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. मृतका 12वीं क्लास में पढ़ती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details