दिल्ली

delhi

निठारी कांड: रिपोर्ट दर्ज कराकर बयानों से मुकरा नंदलाल, मामले में कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

By

Published : May 16, 2022, 9:53 AM IST

गाजियाबाद कोर्ट सोमवार यानी 16 मई को निठारी कांड में पहली एफआईआर दर्ज कराने के बाद अपने बयानों से मुकरने वाले मृतका के पिता नंदलाल के केस में फैसला सुना सकती है.

ghaziabad nithari kand
निठारी कांड में फैसला

नई दिल्ली: देश के बहुचर्चित निठारी कांड में पहली एफआईआर दर्ज कराने के बाद अपने बयानों से मुकरने वाले मृतका के पिता नंदलाल के केस में गाजियाबाद कोर्ट सोमवार यानी 16 मई को फैसला सुना सकती है. 14 मई को नंदलाल के अधिवक्ता ने कोर्ट में डिस्चार्ज अर्जी दाखिल की थी. जिसे कोर्ट द्वारा खारिज किया जा चुका है.

अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता खालिद खान के मुताबिक निठारी कांड के एक मामले में जुलाई 2007 में नंदलाल ने कोर्ट में बयान दिया. नवम्बर 2007 में नंदलाल कोर्ट में दिए गए बयानों से मुकर गया और उसने आरोप लगाया कि बयान उसने अपने अधिवक्ता खालिद खान के कहने पर दिए थे.

बता दें, नंदलाल द्वारा बयान बदलने के मामले में संज्ञान लेकर तत्कालीन सीबीआई न्यायाधीश रमा जैन ने वादी बनकर नंदलाल के खिलाफ कोर्ट में बयान देकर मुकरने का मामला IPC सेक्शन 193 के तहत कोर्ट में दर्ज कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details