दिल्ली

delhi

22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, ये रहेगा शुभ मुहूर्त और द्वार खुलने का समय

By

Published : Mar 22, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 9:08 PM IST

Gangotri Dham Kapat Opening Date

विश्व प्रसिद्ध चारधाम में शुमार गंगोत्री धाम के कपाट आगामी 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा.

22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट.

उत्तरकाशीःचैत्र नवरात्रि 2023 के मौके पर पहले दिन यानी आज गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और समय तय किया गया. इसके तहत आगामी 22 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. इससे पहले 21 अप्रैल को मां गंगा की भोग मूर्ति गंगोत्री के लिए प्रस्थान करेगी. गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा भी शुरू हो जाएगी.

आज यानी चैत्र नवरात्रि के मौके पर गंगोत्री मंदिर समिति की बैठक हुई. जिसमें गंगोत्री धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त और समय तय किया गया. मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल और सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री मंदिर के कपाट 22 अप्रैल को यानी अक्षय तृतीया के पर्व पर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे.

21 अप्रैल को शीतकालीन स्थल मुखबा गांव से दोपहर डेढ़ बजे मां गंगा की डोली बैंड बाजों की धुन पर गंगोत्री के लिए रवाना होगी. रात को भैरों घाटी स्थित भैरव मंदिर में मां गंगा की डोली विश्राम करेगी. अगले दिन डोली सुबह यहां से गंगोत्री धाम पहुंचेगी. इसके साथ ही विधि विधान के साथ गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःअब घर बैठे कर सकेंगे गंगोत्री धाम की आरती के दर्शन, हो रहा ये काम

वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि और समय 27 मार्च को यमुना जयंती के अवसर घोषित की जाएगी. तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार भी पुरजोर तैयारियों में जुटी है. उम्मीद है कि इस बार भी चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या नया रिकॉर्ड बनाएगी.

इस दिन खुलेंगे केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाटःगौर हो कि आगामी 22 अप्रैल से विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2023 शुरू हो रही है. सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. इसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट तो 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.

Last Updated :Mar 22, 2023, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details