चंडीगढ़ :कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ चुके पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ आज भाजपा का दामन थाम सकते हैं. सुनील जाखड़ ने आलाकमान पर हिंदू नेता होने के कारण भेदभाव का आरोप लगाया था. ये भी कहा था कि उन्होंने कांग्रेस नेता अंबिका सोनी की वजह से पार्टी छोड़ी. दरअसल कांग्रेस हाईकमान ने हाल ही में सुनील जाखड़ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की थी.
पार्टी छोड़ते समय जाखड़ ने फेसबुक पोस्ट में कहा था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पार्टी में रहना जरूरी है लेकिन उन्हें खुद देखना होगा कि क्या सही है और क्या गलत है. उन्हें हर चीज में परखा जाना चाहिए. कोई और आपको सही गलत नहीं बताएगा. आपको खुद देखना होगा. अगर आप पार्टी चलाना चाहते हैं तो आपको खुद फैसला करना होगा.