दिल्ली

delhi

नेपाल के पूर्व पीएम दहल आज से तीन दिन के भारत के दौरे पर

By

Published : Jul 15, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 10:02 AM IST

नेपाल के पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल आज से तीन दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस बीच वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे.

Former Nepal PM Pushpa K Dahal is reaching Delhi today 15 july 2022
आज से तीन दिन के भारत के दौरे पर रहेंगे नेपाल के पूर्व पीएम दहल

नई दिल्ली:नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज से तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. वह भाजपा के निमंत्रण पर आज दोपहर दिल्ली पहुंचेंगे. भाजपा के भाजपा के विदेश मामलों के विभाग की ओर से उन्हें आमंत्रित किया गया है. बताया जा रहा है कि वह 17 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. पुष्प कमल दहल प्रचंड के नाम से भी जाने जाते हैं.

भाजपा विदेश मामलों के विभाग प्रभारी डॉ वी चौथाईवाला ने न्यूज एजेंसी को बताया कि नेपाल के पूर्व पीएम पुष्प दहल आज दोपहर दिल्ली पहुंच रहे हैं. वह 'बीजेपी को जानो' अभियान के तहत बीजेपी के आधिकारिक निमंत्रण पर 17 जुलाई को पार्टी कार्यालय में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. खबर है कि वह विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे.

'बीजेपी को जानो' अभियान 6 अप्रैल से शुरू किया गया है. इसके तहत विदेशी डिप्लोमैट्स को पार्टी के नेताओं से मिलवाया जाता है और भाजपा की विचारधारा और इतिहास से अवगत करवाया जाता है. यह नेपाली नेता की भाजपा मुख्यालय का दूसरा दौरा है. इससे पहले प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने मंत्रियों के साथ जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं से मिले थे.

ये भी पढ़ें- गोटाबाया के देश छोड़ने में भारत की भूमिका नहीं : विदेश मंत्रालय

गौरतलब है कि प्रचंड इकलौते कम्युनिस्ट नेता हैं जो कि दो बार नेपाल के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. पहले कार्यकाल में वह चीन के ज्यादा करीब थे. ऐसे में भारत से उन्होंने अच्छे संबंध नहीं बनाए लेकिन जब वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने चीन की जगह भारत को प्राथमिकता दी. उनके कार्यकाल के दौरान भारत और नेपाल के संबंधों में सुधार हुआ था.

Last Updated :Jul 15, 2022, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details