दिल्ली

delhi

पूर्व पार्षद ने बांग्लादेशी नागरिक को जारी किया आवास प्रमाणपत्र, गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2021, 1:16 PM IST

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के एक पूर्व पार्षद को बांग्लादेशी नागरिक को आवास प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही, बिना वैध दस्तावेजों के गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पूर्व पार्षद गिरफ्तार
पूर्व पार्षद गिरफ्तार

पोर्ट ब्लेयर : अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) के एक पूर्व पार्षद को बांग्लादेशी नागरिक को आवास प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस प्रमाणपत्र से बांग्लादेशी नागरिक को मतदाता पहचानपत्र और अन्य भारतीय दस्तावेज हासिल करने में मदद मिली.

पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक नयन सरकार (Nayan Sarkar) और उसका परिवार अवैध तरीके से अंडमान एवं निकोबार में रह रहा था, क्योंकि, उनके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी. पूर्व पार्षद संजय मेशाक (Former councilor Sanjay Meshak) ने नयन सरकार, उसके भाई और माता-पिता को आवास प्रमाणपत्र जारी किए थे. इससे उन्हें मतदाता पहचानपत्र, पैन कार्ड और आधार कार्ड बनवाने में मदद मिली.

पढ़ें :बांग्लादेश-बंगाल-बिहार-दिल्ली-यूपी तक फैला था हबीबुर्रहमान का नेटवर्क, गिरफ्तार

पुलिस ने बिना वैध दस्तावेजों के गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहे नयन सरकार को गिरफ्तार किया है. वहीं, मेशाक को सरकार तथा उसके परिवार को आवास प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने आम जनता से केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) में गैरकानूनी तरीके से रह रहे किसी भी बांग्लादेशी नागरिक के बारे में सूचना देने का अनुरोध किया है. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details