नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और डॉ. संदीप पाठक की मौजूदगी में शुक्रवार को हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री संभावना सेठ और मध्यप्रदेश में भाजपा की पूर्व वरिष्ठ नेता उषा कोल आप में शामिल हो गईं. इस दौरान पटका और टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों से प्रभावित होकर संभावना सेठ और उषा कोल आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं हैं.
वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी का विस्तार देश के सभी राज्यों में हो रहा है. संभावना सेठ और उषा कोल के आने से पार्टी को देश भर में मजबूती मिलेगी. इस दौरान संभावना सेठ ने कहा कि आप की सरकार दिल्ली में बहुत अच्छा काम कर रही है. मैं आप से जुड़कर लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हूं. वहीं, उषा कोल ने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य-शिक्षा से वंचित है. मैं आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना चाहती हूं.
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि मूलतः दिल्ली की रहने वाली संभावना सेठ ने 400 से अधिक भोजपुरी फिल्मों और 25 से अधिक हिन्दी फिल्मों में काम किया है. इन्होंने बहुत सारे डांसिंग प्रतियोगिताएं जीती हैं. इसके अलावा सेठ बहुत सारे सामाजिक कार्य करती रही हैं. कोरोना के दौरान जरूरतमंद लोगों की बढ़-चढ़कर मदद कीं. वह तनाव में निराशा की जिंदगी जी रहे लोगों की काउंसलिंग कर उनका उत्साहवर्धन करने काम करती हैं. आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में तीन बार से लगातार दिल्ली में सरकार बना रही है. आप की सरकार ने शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी के क्षेत्र में जो अनुकरणीय काम किया है, उससे प्रभावित होकर संभावना सेठ आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रही हैं.
उमरिया नगर पालिका की चेयरमैन रह चुकी हैं कोलः राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि संभावना सेठ के साथ आज मध्य प्रदेश से उषा कोल ने भी आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हुई हैं. उषा कोल माध्यप्रदेश के उमरिया जिला में नगर पालिका की 2017 से 2022 तक चेयरमैन रही हैं. उषा कोल भाजपा की जिला ईकाई की उपाध्यक्ष रही हैं. मौजूदा समय में वो पार्षद हैं. उषा कोल के आप परिवार में शामिल होने से मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी. कोल अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुईं.
डॉ. संदीप पाठक ने संभावना सेठ और उषा कोल का आप परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि ये दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी हैं. वर्तमान में आम आदमी पार्टी का विस्तार देश के सभी राज्यों में हो रहा है. हर जगह से समाज के सम्मानित व्यक्ति और नेता आप में शामिल हो रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि संभावना सेठ और उषा कोल के शामिल होने से पार्टी को मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य क्षेत्रों में मजबूती मिलेगी. मैं उम्मीद करता हूं कि इन दोनों लोगों की पूरी उर्जा का पार्टी उपयोग करेगी और आने वाले दिनों में पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी की पॉजिटिव राजनीति को देश भर में घर-घर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.