दिल्ली

delhi

हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकियों में विदेशी आतंकवादी भी शामिल : आईजीपी कश्मीर

By

Published : Nov 16, 2021, 4:31 PM IST

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकियों में एक विदेशी आतंकवादी, एक स्थानीय आतंकवादी, एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) और मकान मालिक शामिल है. चारों की सोमवार को हुई मुठभेड़ में मौत हो गई.

विजय कुमार
विजय कुमार

श्रीनगर : कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि श्रीनगर के हैदरपोरा में मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकियों में एक विदेशी आतंकवादी, एक स्थानीय आतंकवादी, एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) और मकान मालिक शामिल है. चारों की सोमवार को हुई मुठभेड़ में मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि गोलीबारी में मकान मालिक की भी मौत हो गई, वहीं ओजीडब्ल्यू ने आतंकवादियों को अपना किराए का स्थान मुहैया कराया था.

आईजी संवाददाताओं से कहा कि घर की सबसे ऊपरी मंजिल पर तीन कमरे थे. हमें सही जगह का पता नहीं था. मकान मालिक अल्ताफ अहमद डार और दूसरे व्यक्ति मुदस्सिर गुल, (जो इमारत में किराए पर रह रहे थे) को बुलाया गया.

दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन आतंकवादियों ने नहीं खोला, फिर दरवाजा खटखटाया गया, आतंकवादियों ने पिस्तौल से अंधाधुंध गोलियां चलाईं. आत्मरक्षा में तलाशी दल ने फायरिंग का सहारा लिया. हमने दो नागरिकों को बचाने के लिए मुठभेड़ रोक दी, लेकिन जहां वे खड़े थे, उन्हें बचाना मुश्किल था.

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए. उनकी पहचान बिलाल भाई कोड हैदर के रूप में हुई, जो संभवत: एक पाकिस्तानी आतंकवादी था और रामबन बनिहाल में रहने वाला उसका साथी था. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में इमारत के मालिक अल्ताफ अहमद की मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि यह निश्चित नहीं है कि आतंकवादी की गोली उन्हें लगी या बलों द्वारा चलाई गई गोलियां लगी. आतंकवादी पिस्तौल लिए हुए थे और जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि किसकी गोली उन्हें लगी. उन्होंने कहा कि अल्ताफ अहमद डार ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले पेशे से ठेकेदार मुदस्सिर गुल को सबसे ऊपरी मंजिल पर तीन कमरे किराए पर दिए थे.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : हैदरपोरा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

आईजी ने कहा कि एक कमरे में आतंकवादी ठिकाने से हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, छह मोबाइल फोन शामिल हैं, जो आतंकवादियों के पास थे और चार अन्य मोबाइल ठिकाने से बरामद हुए हैं. एक कॉल सेंटर, जिसमें छह कंप्यूटर और छह सीपीयू के साथ छह केबिन हैं और ठिकाने से अन्य सामग्री के अलावा कई अमेरिकी सामान मिले हैं, जैसे गर्म कपड़े, कोरक्स और इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनका उपयोग आतंकवादी घायल होने के बाद करते थे.

उन्होंने कहा कि इमारत में किराए पर रह रहे मुदासिर अहमद ने हैदर और उसके सहयोगी को आश्रय दिया था. मैं बताना चाहता हूं कि रविवार को हुए हमले में एक पुलिस कर्मी पर हमला किया गया था और एक गोली उनके गले में लगी थी.

उन्होंने कहा कि ठिकाना अल्ताफ अहमद के घर में था, इसलिए हम उसे एक ओजीडब्ल्यू के रूप में गिनेंगे। वह क्रॉस-फायरिंग में मारा गया, हम उसे बचा सकते थे, लेकिन यह मुश्किल था, क्योंकि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी चल रही थी.

गौर हो कि खुफिया एजेंसियों ने हाल में ही घाटी में आतंकी वारदात में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों की सूची तैयार की है. जानकारी के मुताबिक एजेंसियों ने 38 आतंकियों की सूची तैयार की है. इसमें से 27 लश्कर के आतंकी हैं. बाकी 11 आतंकी जैश से जुड़े हुए हैं.

बता दें, रविवार को आतंकियों ने श्रीनगर के जमालटा इलाके में पुलिस टीम पर हमला किया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. घायल पुलिसकर्मी की पहचान मोहम्मद मकबूल के रूप में हुई थी. श्रीनगर पुलिस की एक टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद नवाकदल के जमालटा इलाके में छापेमारी की थी. जैसे ही टीम उस इलाके में पहुंची, आतंकवादियों ने पुलिस दल पर फायरिंग कर दी थी.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details