दिल्ली

delhi

जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटा, तेज बहाव में मां बेटी बहे

By

Published : Aug 11, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 10:03 PM IST

जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में बादल फटा है. घटना के बाद पानी के तेज बहाव में मां बेटी बह गईं. कई वाहन भी बह गए हैं. लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

flash flood in ramban jk
जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटा

रामबन :जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के नीरा इलाके में बादल फटने से क्षेत्र में भारी क्षति हुई. भारी बारिश के कारण बादल फटने से महार में दो महिलाओं के बह जाने की सूचना है. बाढ़ की स्थिति के कारण कई वाहन भी बह गए. कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों ने तलाश व बचाव अभियान शुरू कर दिया है. लापता महिलाओं की पहचान शब्बीर अहमद की पत्नी सकीना बेगम और बेटी रोजा बानो के रूप में हुई है. शब्बीर ने बताया कि उसने तीन बच्चों को तो बचा लिया लेकिन पत्नी और एक बेटी तेज बहाव में बह गए.

रामबन उपायुक्त ने ट्वीट किया कि बाढ़ में लापता हुए 2 व्यक्तियों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है. प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

देखिए वीडियो

भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद :वहीं, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को रामबन में पत्थर गिरने और भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने कहा, जम्मू-श्रीनगर एनएचडब्ल्यू (एनएच -44) भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण मेहद, कैफेटेरिया, रामबन में अवरुद्ध है. हालांकि, वाहनों की आवाजाही मुगल रोड और एसएसजी रोड से हो रही है.

राजमार्ग कश्मीर घाटी की जीवन रेखा है और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. कश्मीर जाने वाले ट्रक आवश्यक आपूर्ति और अन्य वाहनों से लदे राजमार्ग से गुजरते हैं और इस सड़क से देश के बाकी हिस्सों के लिए कश्मीर से फल ढोने वाले ट्रक गुजरते हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड के श्रीनगर में बादल फटा, पानी और मलबा आने से खेत तबाह, दिखा बर्बादी का मंजर

Last Updated : Aug 11, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details