दिल्ली

delhi

Bihar Road Accident: छपरा में 15 फीट नीचे नहर में गिरी स्कॉर्पियो, पांच लोगों की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 9:26 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 10:29 AM IST

सारण में नहर में एक स्कॉर्पियो के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. सभी श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में सड़क हादसा
सारण में सड़क हादसा

मशरक में नहर में गिरी स्कॉर्पियो

छपरा:बिहार के सारण में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. मशरक के कर्ण कुदरिया गांव में एक स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक किसी तरह गाड़ी से निकलने में कामयाब रहा. सभी श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए किस तरह बाइक की टक्कर से 20 फुट दूर उछल कर गिरी युवती

15 फीट गहरी नहर में गिरा स्कॉर्पियो: घटना मशरक थाना क्षेत्र के चालीस आरडी नहर के पास की है. बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार के लोग सिवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगही गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. गुरुवार की देर रात सभी लोग श्राद्ध कार्यक्रम से गोपालगंज के लिए निकले, लेकिन मशरक थाना क्षेत्र के आरडी नहर के पास स्कॉर्पियो 15 फीट गहरी नहर में गिर गई.

सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत: हादसे के वक्त गाड़ी में छह लोग सवार थे. जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति किसी तरह गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. गाड़ी से बाहर निकले शख्स के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर जुटे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन उनमें से किसी की जान नहीं बचाई जा सकी.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार लोग बगही गांव में आयोजित एक श्राद्ध में शामिल होकर मशरक के पदमपुर निवासी एक व्यक्ति को छोड़ने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और परिजनों को जानकारी दे दी है.

मरने वालों में छपरा के एक और गोपालगंज के चार शख्स: मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के पदमपुर निवासी रामचंद्र साह (65 वर्ष), गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव निवासी लाल बाबू साह (45 वर्ष), सुधीर कुमार (14 वर्ष), दिनेश सिंह (52 वर्ष) और एकडेरवा गांव निवासी सूरज प्रसाद (40 वर्ष) के रूप में हुई है.

"भारी दुर्घटना हुई है. कर्ण कुदरिया नहर पर स्कॉर्पियो नहर में गिर गई. इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक व्यक्ति घायल हो गया. सभी श्राद्ध कर्म से लौट रहे थे."- रोहित गुप्ता, उप मुखिया

Last Updated :Aug 25, 2023, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details