दिल्ली

delhi

कमीशनखोरी के आरोप में कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Oct 30, 2022, 10:55 PM IST

कानपुर विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) के कुलपति के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता ने कुलपति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: कानपुर विश्वविद्यालय(Kanpur University) के कुलपति विनय पाठक व अजय मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पीड़ित ने विनय पाठक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में एसटीएफ ने अजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय(Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) के कुलपति विनय पाठक के खिलाफ लखनऊ के इंदिरानगर थाने में FIR दर्ज कराई गई है.

एफआईआर की कॉपी.



शिकायतकर्ता डेविड मॉरियो डेनिस ने कुलपति विनय पाठक पर आरोप लगाया है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि, आगरा के कुलपति पद पर रहते हुए बिल पास करने के नाम पर वह 15 प्रतिशत कमीशन लिया करते थे. एफआईआर में रंगदारी मांगने, धमकी और गाली-गलौज सहित भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए हैं. पुलिस आरोपों की जांच में जुटी हुई है.



इसे पढ़ें- सेफ्टी टैंक की शटरिंग खोलने उतरे 3 मजदूरों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details