दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Crime: मोबाइल पर महाभारत, शौहर से ज्यादा इंस्टा और फेसबुक से प्यार, पति ने यूज करने से टोका तो..

नई नवेली बीवी को मोबाइल की लत ऐसी लगी कि अपने शौहर को छोड़ना काबुल था मगर मोबाइल को छोड़ना नहीं. आखिरकार मोबाइल को लेकर मियां-बीवी में ऐसी ठन गयी कि बीवी ने अपने मायके वालों से शिकायत कर डाली. शिकायत मिलते हीं मायके वाले पिस्टल लेकर लड़की के ससुराल पहुंच गए. हालांकि इसकी जानकारी तुरंत लालगंज थाना को हुई, तो पुलिस पहुंची और लड़की के भाई को पिस्टल के साथ रंगे हाथों दबोच लिया

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 7:46 PM IST

Updated : May 30, 2023, 10:10 PM IST

मोबाइल के लिए मियां-बीवी में कलह, नौबत थाने तक पहुंची

वैशाली: ये पूरा मामला वैशाली जिले के लालगंज का है. 15 दिन पहले लालगंज पानी टंकी के पास मोहम्मद लालबाबू के लड़के मोहम्मद इलियास की शादी हाजीपुर की रहने वाली बागमली मोहल्ला निवासी मोहम्मद खुर्शीद आलम की बेटी सबा खातून से हुई. नई नवेली बीवी को मोबाइल पर लगातार व्यस्त देख शौहर तिलमिलाया हुआ रहता था. मोबाइल से दूर रहने की हिदायत दी तो बीवी ने इसकी शिकायत अपने मायके वालों से कर दी. बेटी की शिकायत सुनकर मायके वालों ने आव-देखा-ना-ताव और अपनी बेटी के ससुराल आ धमके. यहां आकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई.

ये भी पढ़ें- हवस ऐसी कि दांतों से चबा गई पति का प्राइवेट पार्ट, पीड़ित ने SP से लगाई मदद की गुहार

बहनोई की कनपटी पर सटाया पिस्टल: मोबाइल के इस झगड़े में चंद दिनों पहले बने रिश्तों में इतनी दरार आ गयी कि लड़की का भाई मोहम्मद सुहैल ने अपने बहनोई पर पिस्टल तान दिया. जिसके बाद लड़के वालों ने थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौका-ए-वारदात पर लालगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार दलबल के साथ पहुंचे. पूरा मामला सुनने के बाद पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया जिसने पति पर पिस्टल तानी थी.

"पारिवारिक विवाद में एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिर एक और कि गिरफ्तारी भी की गई है. पत्नी को मोबाइल में इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप वगैरह यूज़ नहीं करने देने की भी बात सामने आई है जो अनुसंधान का विषय है. गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद सुहैल और मोहम्मद मुन्ना शामिल है इनके पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है" - अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष लालगंज

पुलिस ने बरामद किया कट्टा और कारतूस: हिरासत में लिए गए युवक के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. जिसके बाद एक और युवक को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस की गिरफ्त में आते देख मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लड़के वालों पर मढ़ना शुरू कर दिया. इस विषय में लालगंज थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने फोन लाइन को बताया कि पारिवारिक विवाद में एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके बाद एक और गिरफ्तारी भी की गई है.


"3 दिन से मेरी बेटी से उसका मोबाइल लेकर के स्विच ऑफ कर दिया है. हम इसके मोबाइल पर फोन किया तो बात नहीं किया फिर सास पर फोन किए तो फोन उठाकर कि सब मर गया. मेरी बेटी रो करके फोन की तो हम आए. जो हमारा दामाद है वह इस पर हाथ छोड़ा है, फिर ईंट चलाने लगा और मारने लगा. 15 दिन भी शादी का नहीं हुआ है. अंगूठी और सोने की चेन के लिए मारपीट कर रहा है" - रजिया खान, दुल्हन की मां

Last Updated : May 30, 2023, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details