दिल्ली

delhi

जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला ने गुपकार गठबंधन की बैठक बुलाई

By

Published : Jul 9, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 2:54 PM IST

जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने आज गुपकार गठबंधन की बैठक बुलाई है.

J&K: Farooq Abdullah calls meeting of political parties
जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला ने राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई

श्रीनगर:नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद डॉ फारूक अब्दुल्ला ने आज गुपकार गठबंधन की बैठक बुलाई है. समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों की इस बैठक में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के शामिल होने की संभावना है. बैठक में पीडीपी, कांग्रेस, माकपा और एएनसी के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की भी उम्मीद है.

जम्मू कश्मीर गुपकार गठबंधन की बैठक

बैठक के बाद यशवंत सिन्हा प्रेस वार्ता करेंगे. जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात समेत कई मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा, 'बैठक राष्ट्रपति चुनाव को लेकर यशवंत सिन्हा के प्रचार अभियान का भी हिस्सा है.' यशवंत सिन्हा भारत में राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार हैं. दिलचस्प बात यह है कि जम्मू-कश्मीर मतदान में भाग नहीं लेगा क्योंकि वहां कोई विधानसभा नहीं है.

ये भी पढ़ें- J-K: बारामूला के क्रीरी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 9, 2022, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details