दिल्ली

delhi

HAPPY BIRTHDAY DHONI: महेंद्र सिंह धोनी का क्रेज बरकरार, रांची घर के बाहर जुटे फैंस, अपने-अपने तरीके से किया सेलिब्रेट

By

Published : Jul 7, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 4:52 PM IST

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के 42वें जन्मदिन के मौके पर उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में उनके फैंस पहुंचे. सभी ने अपने-अपने तरीके से उनके बर्थडे को सेलिब्रेट किया.

Mahendra Singh Dhoni birthday
बर्थडे सेलिब्रेट करते फैंस

धोनी का बर्थडे सेलिब्रेट करते फैंस

रांची:बेशक, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं फिर भी उनके चाहने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है. आज उनके 42वें जन्मदिन के मौके पर सिमलिया स्थिल फार्म हाउस के मेन गेट पर बड़ी संख्या में उनके फैंस आ पहुंचे और अपने-अपने तरीके से धोनी के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया. सभी धोनी की झलक पाने को बेकरार थे. किसी ने उनकी पेंटिंग बना रखी थी तो कोई हाथ में केक लेकर आया था. युवाओं का उत्साह देखते बन रहा था. उनके चाहने वालों की बस एक ही तमन्ना थी कि किसी तरह धोनी का दीदार हो जाए.

ये भी पढ़ें-Happy Birthday MS Dhoni: अपना 42वां जन्मदिन मना रहे महेंद्र सिंह धोनी, जानिए, माही से जुड़ी 42 रोचक बातें

एक फैंस ने कहा कि वह हर साल 7 जुलाई को धोनी के फार्म हाउस के गेट पर पहुंचते हैं. उन्हें उम्मीद है कि कभी न कभी जरूर दीदार होगा. एक फैंस ने बताया कि जब धोनी हरमू स्थित आवास में रहते थे तो जन्मदिन के मौके पर बालकोनी में आ जाया करते थे. फैंस को उनका कॉन्फिडेंस और विपरित हालात में भी मैच का रूख बदलने की क्षमता प्रभावित करती है. एक फैंस ने बताया कि धोनी ने कह दिया कि आउट हैं तो समझो आउट हैं. अंपायर का फैसला गलत हो सकता है लेकिन धोनी का नहीं. एक फैंस ने उनके घर के बाहर एक घंटे में उनकी शानदार पेंटिग बना डाली. धनबाद से आए कुंदन कुमार राज नाम के एक शख्स ने बताया कि सचिन तेंदुलकर के बाद धोनी ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया. वह धोनी के नाम से एक क्लब भी चलाते हैं. उन्होंने कहा कि कई बार महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात हुई है. वह दरिलादिल इंसान है.

एक नौजवान ने बताया कि हमे गर्व होता है कि धोनी सर की वजह से देश के बाहर हम रांचीवासियों को एक अलग पहचान मिली है. रांची नाम से लोग वाकिफ नहीं होते लेकिन जैसे ही कहते हैं कि धोनी सिटी से हैं तो लोग बहुत सम्मान देते हैं. इस दौरान युवाओं ने हैपी बर्थ डे धोनी कहकर बधाई दी. उनके फार्म हाउस के मेन गेट पर सेल्फी लेने वालों की होड़ मची रही. आपको बता दें कि इस बार के आईपीएल में धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता है. वह भारत के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नेतृत्व में टीम ने टी 20 और वनडे वर्ल्ड कप के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी जीता है.

रांची में महेंद्र सिंह धोनी को चाहने वाले उन्हें माही कहकर पुकारते हैं. वह बाइक के शौकीन हैं. अकसर रांची की सड़कों पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन बाइक चलाकर युवाओं को आकर्षित करते हैं. खास बात है कि साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 के दिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया था. इसके बावजूद आज भी उनका क्रेज बरकरार है.

Last Updated :Jul 7, 2023, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details