दिल्ली

delhi

जम्मू-कश्मीर : महिला की मृत्यु से आहत परिजनों ने उसके ससुराल को किया आग के हवाले

By

Published : Apr 10, 2021, 3:45 PM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल में फांसी लगा ली जिसके बाद महिला के परिजनों ने उसके ससुराल पहुंचकर उनके घर में आग लगा दी.

fire
fire

श्रीनगर : अनंतनाग जिले में अपने ससुराल में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद उसके परिजनों ने जिस घर में वह मृत पाई गई उसमें आग लगा दी.

दरअसल, आतिफ गुल मिसगर की 30 वर्षीय पत्नी नफीसा ने कथित तौर पर अपने ससुराल में फांसी लगा ली. इसकी खबर मिलते ही नफीसा के रिश्तेदार उसके ससुराल पहुंचे वहां आग लगा दी.

घर को किया आग के हवाले

परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने उसे फांसी लगाने पर मजबूर किया. बाद ने परिजनों ने अपने दामाद के घर में आग लगा दी.

पढ़ें :-अहमदाबाद के कृष्णा नगर स्कूल में लगी आग, 5 दमकल मौके पर पहुंची

एक पुलिस अधिकारी ने खबर की पुष्टि की और कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां मृतका का शव पंखे से लटका पाया गया. उन्होंने कहा कि शव को अस्पताल ले जाने के बाद उसके परिजन उसके ससुराल पहुंचे और घर में आग लगा दी.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details