दिल्ली

delhi

सोशल मीडिया दुरुपयोग : फेसबुक के प्रतिनिधियों ने संसदीय समिति के समक्ष रखा पक्ष

By

Published : Jun 29, 2021, 6:11 PM IST

सोशल मीडिया के दुरुपयोग मामले पर सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के समक्ष फेसबुक इंडिया (Facebook India) के अफसरों ने अपना पक्ष रखा. कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) की अध्यक्षता में समिति ने फेसबुक और गूगल के अधिकारियों को समन भेजा था.

फेसबुक
फेसबुक

नई दिल्ली :फेसबुक इंडिया (Facebook India) के अधिकारियों ने सोशल मीडिया मंचों के दुरुपयोग के मुद्दे पर मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के समक्ष अपना पक्ष रखा. फेसबुक और गूगल के अधिकारियों को इस समिति ने समन किया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) इस समिति के अध्यक्ष हैं.

फेसबुक के भारत में लोक नीति निदेशक शिवनाथ ठुकराल और जनरल काउन्सल नम्रता सिंह ने समिति के समक्ष अपनी बात रखी. संसदीय समिति की बैठक का एजेंडा नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना और सोशल मीडिया/ऑनलाइन समाचार मीडिया मंचों के दुरुपयोग को रोकना था.

ये भी पढ़ें -गाजियाबाद पुलिस ने फिर भेजा ट्विटर इंडिया के MD को नोटिस, लोनी थाने बुलाया

इससे पहले फेसबुक के प्रतिनिधियों ने संसदीय समिति को सूचित किया था कि कोविड संबंधी प्रोटोकॉल के चलते उनकी कंपनी की नीति उनके अधिकारियों को भौतिक मौजूदगी वाली बैठकों में जाने की अनुमति नहीं देती है. हालांकि, समिति के अध्यक्ष थरूर ने फेसबुक से कहा कि उसके अधिकारियों को बैठक में पहुंचना होगा क्योंकि संसदीय सचिवालय डिजिटल बैठक की अनुमति नहीं देता है.

सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी यह संसदीय समिति आने वाले हफ्तों में यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया इकाइयों के प्रतिनिधियों को समन करेगी. फेसबुक और गूगल के प्रतिनिधियों को बुलाए जाने से पहले ट्विटर के अधिकारियों ने समिति के समक्ष अपनी बात रखी थी. पिछली बैठक में समिति के कई सदस्यों ने ट्विटर से स्पष्ट तौर पर कहा कि उसकी नीतियां नहीं, बल्कि देश का कानून सर्वोच्च है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details