दिल्ली

delhi

पंत से लेकर नसीम शाह तक जुड़ रहा उर्वशी का नाम, मां बोलीं- सिर्फ हाइट नहीं, उम्र में भी छोटे हैं ऋषभ

By

Published : Sep 14, 2022, 7:37 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला लगातार चर्चा में बनी रहती हैं. पहले ऋषभ पंत और अब पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह के साथ उर्वशी रौतेला को जोड़कर देखा जा रहा है. बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने काम से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कोई कोई खबर दिखाई दे जाती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून:भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (actress Urvashi Rautela) का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह से जोड़कर देखा जा रहा है. दोनों को लेकर चर्चाएं एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच का मैच देखा. तब से लेकर उनका नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह (Pakistani cricketer Naseem Shah) से जुड़ गया है. उर्वशी रौतेला की सोशल एक्टिविटी से लेकर उनके खबरों में रहने को लेकर हमने उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला सेईटीवी भारत संवाददाता किरणकांत शर्मा ने बात की, जिसमें मीरा रौतेला ने खुलकर अपने जज्बात रखे.

उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला (Urvashi Rautela mother Meera Rautela) ने कहा कि परिवार हर किसी का होता है. जब परिवार के बच्चे का नाम इस तरह से किसी के साथ बेवजह जोड़ा जाता है किसी को भी अच्छा नहीं लगता है. उन्होंने कहा कुछ महीनों से मीडिया ऐसा ही कर रहा है. मीरा रौतेला ने कहा उन्होंने बड़े नाजों से उर्वशी को पाला है. वे अपनी बेटी को अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने कहा वेवजह उर्वशी रौतेला का नाम किसी से भी जोड़ा जा रहा है. जिससे वे काफी दुखी हैं.

उर्वशी रौतेला का परिवार.


पढे़ं-पाक क्रिकेटर नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला को इंस्टाग्राम पर किया फॉलो, पहले पहचानने से किया था इनकार

पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह के साथ उनके वीडियो को जोड़कर देखे जाने के बारे में मीरा रौतेला ने कहा कि अगर उनकी बेटी की एक स्माइल से लोग खुश हो रहे हैं तो इसमें कोई हर्ज नहीं है. मगर इसके इतर जो भी बातें हो रही हैं उससे उन्हें काफी तकलीफ होती है.

नसीम शाह लेकर क्या बोलीं उर्वशी रौतेला की मां: मीरा रौतेला कहती हैं कि उनकी बेटी उर्वशी बेहद हंसमुख हैं. उर्वशी रौतेला का नेचर औरो से बेहद अलग है. आज वो जिस मुकाम पर है ये किसी से छुपा नहीं है. कई बार ऐसा भी होता है कि लोग उसके साथ नाम जोड़कर अपनी पब्लिसिटी करते हैं. ऐसा करके उन्हें शायद थोड़ा नेम और फेम मिलता है. वो कहती हैं कि अगर किसी को उसके नाम से कुछ मिल रहा है तो अच्छा है. हमें खुश रहना चाहिए.

बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उर्वशी रौतेला और उनकी मां.

बीते दिनों मैच के दौरान भी यही हुआ. वो मैच देख रही थी. इतने में ये वीडियो किसी ने वायरल कर दिया. वो कहती हैं कि उर्वशी के अकाउंट से भी उन्होंने नहीं शायद उनकी टीम के किसी सदस्य ने ट्वीट किया है. उसका इतना बवाल करना ठीक नहीं है. उनकी मां कहती हैं की उर्वशी को भी नहीं मालूम था कि उनका वीडियो वायरल हुआ है. उनके ड्राइवर ने उन्हें इस बात की जानकारी दी.


पढे़ं-एशिया कप 2022: भारत-पाक मैच में उपस्थिति से उर्वशी रौतेला ने लाई मीम्स की बाढ़

उर्वशी रौतेला की मां (Urvashi Rautela mother Meera Rautela) कहती हैं की ना मेरी बेटी नसीम शाह को जानती है ना आज से पहले उसका नाम कभी सुना है. वो अपनी टीम के लिए खेलते हैं. मगर ऐसे ही किसी के साथ नाम जोड़ना सही नहीं है. वो कहती हैं कि सही मायने में तो हम लोग परिवार के सदस्य हों या उर्वशी खुद इन सब बातों पर जरा भी ध्यान नहीं देते. वो अपने काम में हमेशा खोई रहती है. इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

उर्वशी रौतेला और उनकी मां मीरा.

ऋषभ पंत को लेकर क्या बोलीं मीरा रौतेला:ऋषभ पंत को लेकर पूछे गये सवाल पर मीरा रौतेला ने कहा ऋषभ हो या महेंद्र सिंह धोनी ये हमारे उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं. इन्होंने देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत के साथ भी उर्वशी का नाम जोड़ना कहीं से भी सही नहीं है. ये सिलसिला उर्वशी ने नहीं बल्कि खुद ऋषभ पंत ने शुरू किया था. वो पहले कभी कुछ पोस्ट करते हैं, और बाद में उसे डिलीट कर देते हैं. ऐसे में लोगों में भ्रम पैदा हुआ.

उर्वशी ने इस बात पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत मेरी बेटी उर्वशी रौतेला से बहुत छोटे हैं. ऋषभ न केवल उम्र में बल्कि हाइट में भी उर्वशी से छोटे हैं. इसलिए इन सब बातों का कोई मतलब नहीं होता. मीरा रौतेला कहती हैं कि मीडिया को भी इन सब बातों को हवा नहीं देनी चाहिए.

अपनी मां मीरा रौतेला के साथ उर्वशी.
पढे़ं- इस पाक खिलाड़ी संग वीडियो शेयर कर बुरी फंसीं उर्वशी रौतेला, यूजर्स ने लगा दी क्लास

उर्वशी की शादी को लेकर क्या बोलीं उनकी मां:उर्वशी की शादी को लेकर किये गये सवाल पर मीरा रौतेला ने कहा अभी फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है. न ही हमने ऐसा कुछ सोचा है. उर्वशी का पूरा ध्यान अभी अपने काम पर है. वो अपने करियर पर ध्यान दे रही है. जब उसे खुद लगेगा तो इस बारे में बात कर लेगी. मीरा रौतेला ने कहा उनके बच्चे आजाद ख्यालों के हैं.

पारंपरिक परिधान में मीरा रौतेला.

बता दें बता दें उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला फैशन लवर हैं. मीरा रौतेला जबरदस्त स्टाइलिश अंदाज के कारण मीरा अपनी बेटी की तरह ही सुर्खियों में रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मीरा रौतेला के एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक्स देखे जा सकते हैं. उर्वशी भी कई बार मां के साथ अपनी तस्वीरें शेयर किया करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details