दिल्ली

delhi

Positive Bharat Podcast : आजाद हिंद फौज जैसे बुलंद हौसलों से पायें कामयाबी

By

Published : Oct 21, 2021, 8:31 AM IST

भारत के स्वाधीनता का लक्ष्य लिए सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज ने देश की मिट्टी के लिए कई लड़ाईयां लड़ी. ना सिर्फ फौज के सैनिक, बल्कि पूरे भारत देश का इन्हें समर्थम प्राप्त था. आज के पाॅडकास्ट में आजाद हिंद फौज से जुड़े कुछ ऐसे किस्से जो आपको फिर उस दौर में ले जाएंगे, जहां आप जंग-ए-आजादी की खुशबू को महसूस कर सकें.

Podcast
Podcast

नई दिल्ली: आज़ाद हिन्द फौज (Azad Hind Fauj) का गठन पहली बार राजा महेन्द्र प्रताप सिंह (Raja Mahendra Pratap Singh Azad Hind Fauj) द्वारा 29 अक्टूबर 1915 को अफगानिस्तान में किया गया था. मूलरूप से उस वक्त यह आजाद हिन्द सरकार (azad hind Sarkar) की सेना थी, जिसका लक्ष्य अंग्रेजों से लड़कर भारत को स्वतंत्रता (India Freedom) दिलाना था. जब दक्षिण-पूर्वी एशिया में जापान (Subhash Chandra Bose Japan) के सहयोग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) ने करीब 40,000 भारतीय स्त्री-पुरुषों की प्रशिक्षित सेना का गठन शुरू किया. इस सेना को भी आजाद हिन्द फौज का नाम दिया गया. नेताजी आज़ाद हिन्द फौज के सर्वोच्च कमांडर (Azad Hind Fauj Commander Subhash Chandra Bose) बनें.

Positive Bharat Podcast

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में बनी आजाद हिंद फौज का एक ही लक्ष्य था, देश की स्वाधीनता. सेना के फौजियों का जुनून ऐसा, कि अच्छे से अच्छों की रूह कांप जाए.

सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में उस वक्त फौज में 85,000 (Azad Hind Fauj Soldier) सैनिक शामिल थे. इसमें कैप्टन लक्ष्मी स्वामीनाथन के नेतृत्व वाली महिला यूनिट भी थी. पहले इस फौज में उन भारतीय सैनिकों को लिया गया था, जो जापान की ओर से बंदी बना लिए गए थे. बाद में अन्य देशों के भारतीय स्वयंसेवक भी भर्ती किये गये.

बोस की इस फौज के लक्ष्य को समर्थन के रूप में पूरे देश ने नेताजी को करोड़ों रुपये का चंदा और 80 किलो से ज्यादा गोल्ड दान किया था. (Azad Hind Fauj 80 kilo gold). 1951 में एक जापानी अखबार ने खजाने की वैल्यू तकरीबन साढ़े पांच करोड़ रुपये आंकी थी. नेताजी के आखिरी जन्मदिन 23 जनवरी 1945 पर जब खजाना तुलवाया गया था, तो नेताजी के वजन से ज्यादा था. नेताजी की लंबाई 5 फुट 10 इंच थी और वजन तकरीबन 75 किलो था. सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है कि अगस्त 1945 में नेताजी की मौत के बाद सरकार के हाथ जो खजाना लगा, वह मात्र 8-10 किलो का ही था. कहा जाता है कि सोने पर पहले से कई लोगों की नजर थी और सोना गायब करने में कई लोगों का नाम आया था.

पढ़ें :-Positive Bharat Podcast : 'मदर इन लॉ' के नाम से मशहूर लीला सेठ के आत्मविश्वास की कहानी

सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज से जुड़ी कहानियां बताती हैं कि अगर आपके इरादे बुलंद है और आपको खुद पर विश्वास है, तब चाहे पूरी दुनिया ही आपके खिलाफ क्यों ना हो, जीत आपकी ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details