दिल्ली

delhi

Neet ug 2022: फाइनल आंसर की और रिजल्ट में भी गड़बड़झाला

By

Published : Sep 8, 2022, 10:24 AM IST

Neet ug 2022
Neet ug 2022

NEET UG परीक्षा में शुरुआत से ही गड़बड़ियों का क्रम लगातार जारी है, जिसमें अब फाइनल आंसर की (Neet UG 2022 final answer key) और रिजल्ट (Neet UG 2022 result) में भी गड़बड़ी हुई है. फिजिक्स और केमेस्ट्री के दो प्रश्नों को सही ठहराया गया है.

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने 17 जुलाई को देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 (Neet UG 2022) का आयोजन किया था. इस परीक्षा में शुरुआत से ही गड़बड़ियों का क्रम लगातार जारी है. जिसमें अब फाइनल आंसर की (final answer key) और रिजल्ट (Neet UG 2022 result) में भी गड़बड़ी हुई है. फिजिक्स और केमेस्ट्री के दो प्रश्नों को सही ठहराया गया है.

बुधवार देर रात परिणाम जारी होने के साथ ही फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई. इन्हीं फाइनल उत्तर तालिकाओं के आधार पर परिणाम तैयार किया गया है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया जारी की गई फाइनल उत्तर कुंजी के अनुसार क्वेश्चन पेपर में केमिस्ट्री विषय के एक प्रश्न का सही उत्तर विकल्प 5 दिया गया है, जबकि किसी भी प्रश्न के उत्तर के 4 ही विकल्प दिए गए होते हैं.

पढ़ें- NEET UG 2022 Result: क्वालिफाइंग कटऑफ जारी, बीते 4 सालों में सबसे कम

पढ़ें- Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का मंत्र!

देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी को इनमें से कोई एक विकल्प ठीक उत्तर के रूप में चुनना होता है. ऐसे में R-2 कोड की बुकलेट में प्रश्न संख्या 97 पर यह प्रश्न है. यह प्रश्न केमिस्ट्री विषय में इलेक्ट्रो केमिस्ट्री से संबंधित है. देव शर्मा ने बताया कि एनटीए ने फिजिक्स में फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट के ‌एक गलत प्रश्न को भी सही करार दिया है. यह S-1 बुकलेट में प्रश्न 20 है. फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट पर आधारित यह प्रश्न तथ्यात्मक रूप से गलत है और भौतिकी के मूल सिद्धांतों की अवमानना करता है. इसके बावजूद भी एनटीए ने इसे सही करार दिया है. ऐसे में संभावना है कि विद्यार्थी और अभिभावक इसके विरोध में न्यायालय की शरण लें.

पढ़ें- नीट यूजी की जारी Answer Key में भी गड़बड़झाला, उत्तर के चार विकल्प लेकिन पांचवे को बताया सही

एक्जाम सेंटर से लेकर पेपर में भी थी गड़बड़ी- नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में कुछ सेंटर पर गड़बड़ी आई थी. जहां पर हिंदी माध्यम से विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र भी दिए गए थे. इसके बाद विद्यार्थियों को दिए गए प्रश्न पत्र में भी कुछ प्रश्नों में गड़बड़ी थी. प्रोविजनल आंसर की में भी गड़बड़झाला सामने आया था. इसके बाद अब फाइनल आंसर की में भी गड़बड़झाला सामने आया है. हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देशभर के 7 परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी 2022 गड़बड़झाला के बाद 4 सितंबर को दो बार आयोजित की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details