दिल्ली

delhi

J-K : शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

By

Published : Dec 25, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 7:25 PM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.

सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ शुरू
सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ शुरू

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के कनिगम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. इस बात की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी.

सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू

रक्षाबलों ने आतंकवादियों के कनिंगम क्षेत्र में छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों के छिपे हुए स्थान की ओर आगे बढ़ने लगे, उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

अवंतीपोरा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक चीनी हैंड ग्रेनेड बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमीर अशरफ खान के रूप में हुई.

चीनी हैंड ग्रेनेड बरामद

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा कि चीनी हैंड ग्रेनेड को गिरफ्तार व्यक्ति ने अपने घर के परिसर में एक प्लास्टिक के जार में छुपा रखा था.

बता दें कि बारामूला जिले के वानीगाम पाईन करीरी इलाके में 24 दिसंबर को भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकी मारे गए थे.

Last Updated : Dec 25, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details