पुंछ :जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को नाकाम कर ढ़ेर कर दिया. रक्षा प्रवक्ता के एक बयान के अनुसार, भीषण गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप दोनों आतंकवादी मारे गए. जम्मू स्थित रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा, एक आतंकवादी का शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दूसरे आतंकवादी का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. पुंछ के मंडी सब-सेक्टर में रात के दौरान दो आतंकवादियों को एलओसी पार करते हुए देखे जाने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था.
आतंकवादियों को रोकने के लिए भारतीय सेना और पुलिस द्वारा तुरंत एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. पीआरओ ने कहा, घने जंगल और खड़ी ढाल का इस्तेमाल आतंकवादियों ने सैनिकों पर भारी मात्रा में गोलीबारी करने के लिए किया था. उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादियों को बुधवार को मार गिराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आधी रात के बाद आतंकवादियों को अंधेरे की आड़ लेते हुए मंडी के सावजियन इलाके में सीमा बाड़ की ओर बढ़ते देखा गया था.