दिल्ली

delhi

छोटे भाई की मौत का सदमा सह नहीं सका बड़ा भाई, दिल का दौरा पड़ने से मौत

By

Published : Feb 12, 2023, 8:57 PM IST

सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी कस्बे में छोटे भाई की मौत की खबर सुन बड़े भाई को गहरा (brothers died of heart attack in Sikar) सदमा लगा और उन्होंने भी दम तोड़ दिया. दोनों भाइयों को रविवार को सुपुर्द ए खाक किया गया.

brothers died of heart attack in Sikar, Man Dies in Grief of Death of Younger Brother
छोटे भाई की मौत का सदमा सह नहीं सका बड़ा भाई.

सीकर. जिले के उपखंड रामगढ़ शेखावाटी कस्बे में दो सगे भाइयों ने कुछ देर के अंतराल में दम तोड़ दिया. दोनों भाइयों में इतना प्यार था कि छोटे भाई की मौत की खबर सुन बड़े भाई को ऐसा सदमा लगा कि उनका भी निधन हो गया. रविवार को दोनों भाइयों को सुपुर्द ए खाक किया गया. अचनाक दोनों भाइयों की मौत से कस्बे में भी मातम छाया है.

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को शहर काजी नियाज अहमद को दिला का दौरा आया था, जिससे उनकी मौत हो गई. काजी नियाज के निधन की खबर सुनकर उनके बड़े भाई जमील अहमद को भी सदमा लगा. छोटे भाई के शव को देखकर फूट-फूटकर रोने लगे और इसी दौरान उन्हें भी दिल का दौरा पड़ गया. परिजन उन्हें दवा देने के लिए वापस घर ले गए, लेकिन तब तक उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

पढ़ें. राजस्थान: 5 दिन पहले खोए मां-बाप, अब छूटा भाई का भी साथ...7 बेटियों के लिए क्राउड फंडिंग से 1 करोड़ से अधिक जमा

परिजनों के अनुसार शहर काजी नियाज अहमद (65) कस्बा के पुराना बस स्टैंड के पास वार्ड संख्या 13 में नेटवर मंदिर के पास रहते थे. शनिवार शाम को परिजन जब उन्हें चाय देने गए तो वह उठे नहीं. इस पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. देर शाम को करीब 7 बजे वार्ड संख्या 10 आथूना मोहल्ला में रहने वाले नियाज अहमद के बड़े भाई जमील अहमद (70) को अपने छोटे भाई के इंतकाल का पता चला. वो भाई की मौत का गम सह नहीं पाए और कुछ देर बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details