दिल्ली

delhi

ईडी की हिरासत में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का भाई

By

Published : Feb 18, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 4:35 PM IST

धनशोधन मामले में इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar in money laundering case) को गिरफ्तार किया गया है. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि दाऊद के भाई कासकर (Dawood jailed brother Iqbal Kaskar) पर प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की गई है. कासकर के खिलाफ 16 फरवरी को प्रोडक्शन वारंट जारी हुआ था.

DAWOOD-BROTHER-ARREST
इकबाल कासकर

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम (1993 Mumbai blasts mastermind Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जेल में बंद कासकर के खिलाफ हाल ही में धनशोधन का एक मामला दर्ज किया गया है.

शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि कथित रंगदारी के कई मामलों में पहले से ही ठाणे की जेल में बंद कासकर को ताजा मामले में हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कासकर को विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act -PMLA) अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जिसने 16 फरवरी को उसके खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था.

ईडी की हिरासत में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का भाई

प्रवर्तन निदेशालय नये मामले में भगोड़े गैंगस्टर इब्राहिम और मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े अन्य लोगों के बारे में कासकर से पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग कर सकता है. कासकर के खिलाफ नया मामला दर्ज होने और 15 फरवरी को मुंबई में अंडरवर्ल्ड के संचालन, कथित अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े छापेमारी के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें-दाऊद इब्राहिम की छह प्रॉपर्टी बिकी, इकबाल मिर्ची की संपत्ति नहीं हुई नीलाम

इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, कासकर और गैंगस्टर छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट से संबंधित परिसरों सहित कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई. ईडी ने छापेमारी के बाद कुरैशी से पूछताछ भी की थी.

यह भी पढ़ें-दाऊद के स्लीपर सेल नेटवर्क को तोड़ने की जरूरत : पूर्व पुलिस अधिकारी

ईडी का यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा हाल ही में अपनी स्वतंत्र खुफिया जानकारी के अलावा इब्राहिम और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है. एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत अपनी आपराधिक शिकायत दर्ज की थी.

(इनपुट- पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 18, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details