दिल्ली

delhi

निर्वाचन आयोग ने असम परिसीमन प्रस्ताव जारी किया, लोकसभा और विधानसभा सीट संख्या में कोई बदलाव नहीं

By

Published : Jun 20, 2023, 8:52 PM IST

निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने असम परिसीमन प्रस्ताव जारी किया है. इसके तहत राज्य की लोकसभा के अलावा विधानसभा सीटों की संख्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि इस संबंध में आयोग ने 11 जुलाई तक सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं.

Election Commission
निर्वाचन आयोग

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने असम के लिए परिसीमन मसौदा दस्तावेज जारी करते हुए पूर्वोत्तर राज्य में विधानसभा सीट की संख्या 126 और लोकसभा सीट की संख्या 14 पर बरकरार रखने का प्रस्ताव दिया है. आधिकारिक बयान के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने प्रस्ताव दिया है कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट को आठ से बढ़ाकर नौ और अनुसूचित जनजाति की सीट को 16 से बढ़ाकर 19 किया जाए.

निर्वाचन आयोग के परिसीमन मसौदे में अनुसूचित जनजाति के लिए विधानसभा की 19 और दो संसदीय सीट तथा अनुसूचित जाति के लिए विधानसभा की नौ और एक संसदीय सीट आरक्षित करने का प्रस्ताव है. चुनाव निकाय ने प्रस्ताव दिया कि वेस्ट कार्बी आंगलोंग के स्वायत्त जिलों में विधानसभा सीट की संख्या एक और बोडोलैंड स्वायत्त परिषद क्षेत्रों में तीन (16 से 19) तक बढ़ाई जाए. निर्वाचन आयोग ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दीफू और कोकराझार संसदीय सीट को बरकरार रखा है तथा लखीमपुर संसदीय सीट को अनारक्षित रखा है.

प्रस्तावों के अनुसार, धेमाजी जिले में एक अनारक्षित विधानसभा सीट होगी. बराक घाटी जिलों के लिए दो संसदीय सीट प्रस्तावित की गई हैं. आयोग ने एक संसदीय सीट का नाम काजीरंगा रखने का प्रस्ताव दिया है. निर्वाचन आयोग ने 11 जुलाई तक सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं तथा वह अगले महीने राज्य का दौरा करेगा. आयोग ने इस साल 26 मार्च से 28 मार्च तक असम का दौरा किया और राज्य में परिसीमन कवायद के संबंध में राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, नागरिक संस्थाओं के सदस्यों, सामाजिक संगठनों, जनता के सदस्यों और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सभी जिलों के उपायुक्तों तथा जिला चुनाव अधिकारियों के साथ बातचीत की.

ये भी पढ़ें - निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष से कर्नाटक की संप्रभुता संबंधी पोस्ट पर स्पष्टीकरण मांगा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details